Home Muzaffarpur ‘जो कमी रह गई उसे मिलकर पूरा करेंगे’: बेबी कुमारी ने सोशल मीडिया पर स्वीकारी हार; मुजफ्फरपुर में बोचहां की हार पर अलग-अलग चर्चाएं

‘जो कमी रह गई उसे मिलकर पूरा करेंगे’: बेबी कुमारी ने सोशल मीडिया पर स्वीकारी हार; मुजफ्फरपुर में बोचहां की हार पर अलग-अलग चर्चाएं

0
‘जो कमी रह गई उसे मिलकर पूरा करेंगे’: बेबी कुमारी ने सोशल मीडिया पर स्वीकारी हार; मुजफ्फरपुर में बोचहां की हार पर अलग-अलग चर्चाएं

[ad_1]

बोचहां उपचुनाव का परिणाम आने के बाद BJP उम्मीदवार बेबी कुमारी ने सोशल मीडिया पर अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर आकर हार मानते हुए कहा कि ‘जनता मालिक है, उनके निर्णय का सम्मान करती हूं।

हमेशा बोचहां की जनता के हक के लिए लड़ाई लड़ती रही हूं, और आगे भी ये जारी रहेगा।’ राजद उम्मीदवार और विजेता अमर पासवान को उन्होंने बधाई दी। कहा कि जहां कमी हुई है, उसे दूर करने की कोशिश करूंगी।

इधर, बेबी की हार के बाद सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई। हर कोई हार की अपनी-अपनी वजह गिना रहा है। कुछ लोगों ने तो मंत्री रामसूरत राय पर सवाल खड़े करते हुए हार का मुख्य कारण उन्हें बताया है। कहा कि मंत्री का बयान भूमिहार समाज के प्रति अच्छा नहीं है। इसी का परिणाम बोचहां उपचुनाव में भुगतना पड़ा है। सवर्णों ने दिखा दिया कि कोई उन्हें नजरअंदाज कर सरकार नहीं बना सकता है।

सोशल मीडिया पर आया बेबी कुमारी का बयान।

सोशल मीडिया पर आया बेबी कुमारी का बयान।

सहानुभूति वोट से जीते अमर : सांसद

अजय निषाद एक तरफ निषाद समाज के विकास और जागरूकता की बात करते रहते हैं। लेकिन, इस चुनाव में उनका जादू नहीं चला। निषादों ने मुकेश सहनी को अपना नेता मान लिया है।

इसपर सांसद निषाद ने कहा कि ऐसा नहीं है कि निषाद ने सिर्फ मुकेश सहनी या VIP को वोट किया है। BJP के लिए विटिंग हुई है। उन्होंने कहा कि राजद के जीत की एकमात्र वजह सहानुभूति वोट रही और कोई फैक्टर काम नहीं आया।

पासवान समाज भी थे नाराज

BJP नेता आदर्श कुमार ने कहा कि रामविलास पासवान के निधन के बाद उनका बंगला खाली कराने का फैसला भी उनलोगों के पक्ष में नहीं गया।

इससे पासवान समाज मे भी थोड़ी नाराजगी थी। जिसे वे लोग दूर करने की शीघ्र कोशिश करेंगे। वहीं VIP का NDA से अलग होना भी नुकसान कर गया।

भूमिहारों ने दिखाई ताकत और एकजुटता

पूर्व मंत्री अजित कुमार ने खुलकर कहा कि भूमिहार समाज की नाराजगी ने भाजपा की नाव डुबो दी। इस समाज की लगातार उपेक्षा की गई है।

यही कारण रहा कि भूमिहारों ने अपनी ताकत और एकजुटता का परिचय दे दिया। राजद उम्मीदवार अमर पासवान को बधाई। उन्होंने कहा कि हमलोगों ने पूरी एकता के साथ राजद की मदद की और परिणाम सामने है।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here