Home Muzaffarpur जिंदा जलाया-गला काट रहे थे, मौत से पहले का VIDEO: मुजफ्फरपुर में ससुराल वालों ने जलाया, भाई से बोली- मैंने कहा था मार देंगे

जिंदा जलाया-गला काट रहे थे, मौत से पहले का VIDEO: मुजफ्फरपुर में ससुराल वालों ने जलाया, भाई से बोली- मैंने कहा था मार देंगे

0
जिंदा जलाया-गला काट रहे थे, मौत से पहले का VIDEO: मुजफ्फरपुर में ससुराल वालों ने जलाया, भाई से बोली- मैंने कहा था मार देंगे

[ad_1]

मुजफ्फरपुर में जिंदा जलाई गई एक महिला ने मरने से पहले अपनी आपबीती परिजनों और पुलिस को सुनाई। मरने से चंद मिनट पहले अपने गुनाहगार के बारे में बताया है। जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में पीड़ित महिला बार-बार पानी मांग रही है। उसकी बातें पूरी तरह से स्पष्ट तो नहीं, लेकिन परिजन से बातचीत में कहा घर के लिए जला दिया। गला काटना चाहते थे। वो लड़खड़ाती हुई आवाज में वारदात के लिए अपने पति, सास-ससुर, देवर और देवरानी को जिम्मेदार बता रही है।

खबर को आगे पढ़ने से पहले पोल में हिस्सा लेकर अपनी राय दीजिए….

वारदात जिले के अहियापुर थाना के मुस्तफापुर की है, जहां किरण (28 साल) ने आखिरी बयान देने के बाद दम तोड़ दिया। पुलिस भी सबसे अहम सबूत मान रही है। पीड़िता 95 फीसदी जल चुकी थी। शरीर का कोई भी हिस्सा नहीं बचा हुआ था। चेहरा से लेकर पैर तक जल चुका था। उसका बचना नामुमकिन था, लेकिन मरने से पहले उसने जो बयान दिया है वह आरोपियों को गिरफ्तार करने और सजा दिलाने में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

हालांकि, अब तक इस घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। किरण का पति राजेश साह, ससुर रामनन्दन साह, अरुण समेत अन्य ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।

किरण ने मरने से पहले बताया ससुराल वालों ने मार डाला (फाइल फोटो)।

किरण ने मरने से पहले बताया ससुराल वालों ने मार डाला (फाइल फोटो)।

मरने से पहले बोली- कहा था ससुरालवाले मार देंगे

किरण ने मरने से पहले एम्बुलेंस और हॉस्पिटल में अपने भाई संजीत और मां से कहा कि कहा था न कि हमको सब मिलकर मार देगा। संजीत ने पूछा- किसने मिट्टी तेल उड़ेला था। किरण बोली-सास-ससुर ने केरोसिन शरीर पर उड़ेल दिया और देवरानी समेत बाकियों ने आग लगा दी। वह दर्द से चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन उसे बाहर नहीं निकलने दिया। दरवाजा बंद कर दिया। ताकि वह भाग न सके। जब आग बुझ गई तो आरोपियों ने उसका गला काटने की भी कोशिश की।

हालांकि पुलिस का कहना है कि शरीर पर धारदार हथियार से काटने का जख्म नहीं मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा, लेकिन किरण के बयान से स्पष्ट हो गया कि आरोपी उसे पहले से हत्या करने की फिराक में थे। ये बातें उसने अपने मायके वालों को भी बताई थी। आखिरकार तीन घंटे तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद किरण ने दम तोड़ दिया।

बार-बार पानी मांग रही थी, 95%तक जली थी

एम्बुलेंस से जब उसे हॉस्पिटल लाया जा रहा था तो वह बार-बार पानी मांग रही थी। दर्द और जलन से तड़प रही थी। किसी तरह उसे हॉस्पिटल लाया गया। तब जाकर इलाज शुरू हुआ। किरण की मौत के बाद उसके भाई संजीत के बयान पर पति, सास-ससुर समेत अन्य पर FIR दर्ज किया है।

घरेलू विवाद में निर्मम हत्या

संजीत ने बताया कि उसकी बहन का घरेलू विवाद आज से नहीं बल्कि कई वर्षों से चल रहा था। इसकी जानकारी उन लोगों को भी थी। कई बार वे लोग किरण के ससुराल में आकर उन लोगों को समझा चुके थे।

आसपास को लोगों के साथ भी बैठकर इस मसले पर बातचीत हुई थी। लोगों के सामने तो आरोपी फिर से इस तरह की गलती नहीं करने की बात स्वीकार कर लेते थे, लेकिन कुछ दिन बीतते ही पुराने रवैये पर आ जाते थे। इस बार भी उसकी बहन चाह रही थी घर में एक अलग किचेन हो, लेकिन आरोपी न जाने क्यों इसका विरोध कर रहे थे। आखिरकार उसी किचेन बनवाने के विवाद में उसे जलाकर मार डाला।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here