Home Muzaffarpur जहानाबाद अव्वल, सीतामढ़ी अंतिम पायदान पर: मरीजों की जांच-चिकित्सा रैंकिंग में पटना 14वें मुजफ्फरपुर 28वें नंबर पर

जहानाबाद अव्वल, सीतामढ़ी अंतिम पायदान पर: मरीजों की जांच-चिकित्सा रैंकिंग में पटना 14वें मुजफ्फरपुर 28वें नंबर पर

0
जहानाबाद अव्वल, सीतामढ़ी अंतिम पायदान पर: मरीजों की जांच-चिकित्सा रैंकिंग में पटना 14वें मुजफ्फरपुर 28वें नंबर पर

[ad_1]

मरीजाें की जांच और चिकित्सा में अब भी राज्य के अधिकतर जिलाें के सरकारी अस्पतालाें की व्यवस्था फिसड्डी है। राज्य स्वास्थ्य समिति ने इसका आकलन कर सुधार के लिए सभी जिलाें की परफाॅर्मेंस रैंकिंग जारी की है।

इसमें राजधानी पटना भी 14 वें स्थान पर है, जबकि मुजफ्फरपुर 28वें और भागलपुर 26वें स्थान पर। सिर्फ जहानाबाद जिले का परफार्मेंस काफी बेहतर रहा है। जिला 90 से ऊपर 94.28 फीसदी उपलब्धि के साथ राज्य में पहले स्थान पर है।

जबकि, पूर्णिया 74.16 के साथ दूसरे, नालंदा 71.85 के साथ तीसरे और तिरहुत प्रमंडल का पूर्वी चंपारण 70.62 फीसदी उपलब्धि के साथ चाैथे स्थान पर है। सबसे खराब स्थिति तिरहुत के ही सीतामढ़ी जिले की है जाे 48.53 फीसदी उपलब्धि के साथ अंतिम पायदान पर है।

100 नंबर स्कोर के आधार पर जारी हुई है अस्पतालों की रैंकिंग

बता दें कि आईडीएसपी ने राज्य के सरकारी अस्पतालाें की यह रैंकिंग 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक के उनके परफाॅर्मेंस के आधार पर किया है। इसके लिए 100 नंबर का स्काेर रखा गया था। इसमें राजधानी पटना की उपलब्धि भी 62.14 फीसदी ही रही।

जबकि, प्रमुख जिलाें मुजफ्फरपुर का 55.45, भागलपुर का 56.21 व गया का स्काेर 57.51 प्रतिशत रहा। सिर्फ जहानाबाद ने विभिन्न बीमारियाें के आउटब्रेक के त्वरित निदान के लिए भी अच्छा काम किया।

इस कारण उसे 17.31 अंक मिला और वह आउटब्रेक के रिस्पांस में भी पहले स्थान पर रहा। आईडीएसपी के स्टेट सर्विलांस ऑफिसर डाॅ. रंजीत कुमार ने 8 नवंबर काे इन अस्पतालाें की रैंकिंग जारी की थी।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here