[ad_1]
संघ प्रमुख माेहन भागवत गुरुवार काे दिल्ली जाने के क्रम में वैशाली एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 5 मिनट रुके। उन्हाेंने जिले के संघ पदाधिकारियाें व प्रचारक का अभिवादन स्वीकार किया। ट्रेन से उतरकर करीब 5 मिनट तक प्लेटफॉर्म पर लाेगाें से मिलकर जिले का हाल भी जाना।
इस दाैरान क्षेत्र सह प्रचारक बिहार-झारखंड राम कुमार, जाेनल संचालक गाैरी शंकर प्रसाद, लघु उद्याेग भारती के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया, संघ चालक चंद्रमाेहन खन्ना, शिवशंकर साहु अदि ने संघ प्रमुख से मुलाकात की।
संघ प्रमुख ने संघ पदाधिकारियाें से हाल-चाल लिया और कहा कि जल्द ही उनका मुजफ्फरपुर आने का कार्यक्रम हाेगा। उम्मीद है कि अगस्त में उनका प्रवास तय हाेगा। संघ अधिकारी उनके लिए घर से भाेजन बनवाकर भी ले गए थे। संघ प्रमुख मधुबनी में चल रहे संघ शिक्षा वर्ग में शामिल हाेने के लिए पिछले 5 जून काे आए थे।
4 दिनाें तक वे अलग-अलग सत्राें में संघ की आगामी रूपरेखा और कार्य पद्धति से संघसेवकाें काे अवगत कराया। गुरुवार काे दिल्ली लाैटने के क्रम में समस्तीपुर से वैशाली एक्सप्रेस में सवार हुए थे।
[ad_2]