Home Muzaffarpur गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ मुजफ्फरपुर के आदित्य प्रियंका का नाम, 13 सेकंड में बना दियाविश्वरिकॉर्ड

गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ मुजफ्फरपुर के आदित्य प्रियंका का नाम, 13 सेकंड में बना दियाविश्वरिकॉर्ड

0
गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ मुजफ्फरपुर के आदित्य प्रियंका का नाम, 13 सेकंड में बना दियाविश्वरिकॉर्ड

[ad_1]

आदित्य ने किया था बिहार का प्रतिनिधित्व

आदित्य ने किया था बिहार का प्रतिनिधित्व

30 अक्टूबर को तमिलनाडु में आयोजित द मोस्ट पीपल साल्विंग रोटेटिंग पजल क्यूब्स ऑनलाइन प्रतियोगिता में भारत के 558 प्रतिभागियों के साथ उन्होंने बिहार का प्रतिनिधित्व किया था।

13 सेकंड में रोबिक्स क्यूब बनाकर बनाया रिकॉर्ड

13-

आदित्य प्रियंका ने 13 सेकंड में रूबिक्स क्यूब बनाकर ये रिकॉर्ड बनाया है। इन्होंने करीब 13 मोजैक भी बनाए। इसी साल क्यूब्स से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रतन टाटा, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के अलावा अन्य हस्तियों के चेहरे बनाए हैं। वे चार साल से राष्ट्रीय स्तर पर रूबिक्स क्यूब खेल रहे हैं।

रुबिक्स क्यूब में ही करियर बनाना चाहते हैं आदित्य

रुबिक्स क्यूब में ही करियर बनाना चाहते हैं आदित्य

2019 में आइआइटी धनबाद में आयोजित प्रतियोगिता में 15वां स्थान प्राप्त किया था। वे आठ साल से क्यूब्स बनाने का अभ्यास कर रहे हैं। आदित्य मोतिहारी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग कर चुके हैं। पिता किसान हैं। आदित्य इस खेल में ही करियर बनाना चाहते हैं।

रुबिक्स बेहतर विकल्प है

रुबिक्स बेहतर विकल्प है

आदित्य कहते हैं कि आजकल बच्चे ज्यादातर समय मोबाइल में बिता देते हैं। इससे उनके स्वास्थ पर बुरा प्रभाव पड़ता है। उसको रिप्लेस करने के लिए रुबिक्स बेहतर विकल्प है।

दिमाग और हाथ के बीच बेहतर तालमेल

दिमाग और हाथ के बीच बेहतर तालमेल

आदित्य बताते हैं कि इससे ध्यान और स्मरणशक्ति बढ़ती है। दिमाग और हाथ के बीच बेहतर तालमेल होता है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here