[ad_1]
कुढनी विधान सभा उपचुनाव का मतदान 05 नवम्बर को होना है। इसको लेकर जिला प्रशासन की तैयारी तेज हो चुकी है। व्यय प्रेक्षक जिले में आ चुके है। बताया गया की 2011 बैच के भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ पदाधिकारी सुहास जी. दबडे को भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा कुढनी विधान सभा उप निर्वाचन में व्यय प्रेक्षक बनाया गया है।
इस दौरान उन्होनें एमसीएमसी कोषांग का निरीक्षण किया। साथ ही एमसीएमसी नोडल पदाधिकारी दिनेश कुमार को आवश्यक दिशा निदेश दिये है। सोशल मीडिया पर भी प्रत्याशियों के प्रचार व्यय पर नजर रखी जा रही है।
कुढ़नी विधान सभा उप निर्वाचन में प्रचार करने वाले प्रत्याशियों पर रहेगी पैनी नजर
भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली के दिशा निर्देश में जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण अनुश्रवण समिति का गठन कर लिया गया है । नोडल पदाधिकारी के रूप में मीडिया कोषांग प्रभारी दिनेश कुमार को नामित किया गया है।
यदि कोई प्रत्याशी इलेक्ट्रानिक माध्यम यथा टेलिविजन चैनल, केवल नेटवर्क रेडियो (एफ0एम0 चैनल सहित), सोशल मीडिया पर प्रसारित करना चाहते है तो उन्हें अनिवार्य रूप से एमसीएमसी कोषांग से पूर्व प्रमाणीकरण प्राप्त करना होगा।
निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग से संबंधित शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं काॅल सेन्टर का गठन कर दिया गया है। व्यय अनुश्रवण कोषांग जो सदर अस्पताल रोड स्थित वाणिज्य-कर कार्यालय के तृतीय तल पर कार्यरत है ।
नियंत्रण कक्ष एवं काॅल सेंटर स्थापित किया गया है जो चुनाव की घोषण से मतदान की तिथि तक प्रथम तल पर कार्यरत (24×7) है।
इस नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0621-2245070 है यह नम्बर टाॅल फ्री है जिस पर अभ्यर्थीयों द्वारा खर्च किये जाने वाले या मतदाताओं को डराने, लुभाने इत्यादि से संबंधित सूचना जन सामान्य/अन्य द्वारा दी जा सकती है।
[ad_2]