Home Muzaffarpur कुख्यात दीपक पांडे ने अपने दोस्त पर चलाई गोली: गोली एक मासूम को लगी, घायल मासूम का मुजफ्फरपुर में चल रहा इलाज; SDPO जांच में जुटे

कुख्यात दीपक पांडे ने अपने दोस्त पर चलाई गोली: गोली एक मासूम को लगी, घायल मासूम का मुजफ्फरपुर में चल रहा इलाज; SDPO जांच में जुटे

0
कुख्यात दीपक पांडे ने अपने दोस्त पर चलाई गोली: गोली एक मासूम को लगी, घायल मासूम का मुजफ्फरपुर में चल रहा इलाज; SDPO जांच में जुटे

[ad_1]

मोतिहारी में पैसे के लेनदेन के विवाद में दो पक्षों के बीच चली गोली, बकरी ले कर जा रहे एक मासूम के कमर में गोली लगी है। उसके आनन फानन में मुजफ्फरपुर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।

घटना के सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पकड़ीदयाल एसडीपीओ सुनील कुमार सिंह मामले की जांच में जुट गए है।घटना मधुबन थाना क्षेत्र के तालिमपुर तारा गांव की है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैली हुई हैं।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार मधुबन थाना क्षेत्र के तालिमपुर निवासी कुख्यात अपराधी दीपक पांडे अपने मुर्गी फारम पर भोला सिंह और बमबम सिंह के साथ पहले पार्टी किया फिर हिसाब किया, इसी दौरान हिसाब में गड़बड़ी को लेकर भोला सिंह और दीपक पांडे में विवाद शुरू हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि दीपक ने भोला सिंह पर गोली फायर कर दी, इस दौरान भोला तो बच गया, लेकिन वही बकरी चरा कर घर आ रहे अर्जुन पंडित का 7 वर्षीय पुत्र किशन के कमर में जा लगी, गोली लगने के बाद सभी वहा से फरार हो गए, गोली लगने के बाद उसके परिजन घायल किशन को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया।

दीपक का पूर्व से है आपराधिक इतिहास

दीपक पांडे पर पूर्व से कई मामला दर्ज हैं। इसी वर्ष 18 मार्च को दो युवक की अपने फारम में हत्या कर दोनो के शव को पिपरा कोठी थाना के मोहना पूल के पास फेक दिया था, उसके बाद 9 मई को तालीमपुर के वृजमोहन पटेल की पत्नी प्रतिमा देवी की फंदा लगा कर हत्या कर देने का आरोप लगा था, इन सभी मामले में पुलिस तलाश कर रही हैं।

क्या कहते है एसडीपीओ

पकड़ीदयाल एसडीपीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दीपक पांडे का जमीन बमबम सिंह और भोला सिंह ने लिया था, उसी को लेकर तीनो को बैठक हुई थी, इसी दौरान विवाद बढ़ गया और दीपक भोला पर गोली चला दिया, जो गोली जा कर किशन के कमर में लगी है।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here