Home Muzaffarpur कटिहार में अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के तीन शातिर गिरफ्तार: चोरों के पास से 5 बाइक बरामद, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर सहित कई जिलों में करते थे चोरी

कटिहार में अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के तीन शातिर गिरफ्तार: चोरों के पास से 5 बाइक बरामद, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर सहित कई जिलों में करते थे चोरी

0
कटिहार में अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के तीन शातिर गिरफ्तार: चोरों के पास से 5 बाइक बरामद, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर सहित कई जिलों में करते थे चोरी

[ad_1]

कटिहार में तीन बाइक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ​​​​​​​ कदवा पुलिस ने नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार के निर्देश पर सघन जांच के माध्यम से कई जिलों से चोरी की गई पांच बाइक को बरामद करते हुए तीन चोर को पूर्णिया जिले के कोढा थाना, व रौतारा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसकी जानकारी कदवा थाना मुख्यालय परिसर में डीएसपी प्रेमनाथ राम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।

जानकारी देते हुए डीएसपी श्री राम ने बताया कि बीते दिनांक 12-03- 2022 को लगभग 3:15 बजे बाइक चोरी की गुप्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक महोदय कटिहार जितेंद्र कुमार के दिशा निर्देशन में छापेमारी दल गठित की गई गठित टीम द्वारा बाइक चोरी के मामलों का उद्भेदन करने में जुट गई सघन जांच के क्रम में चोरी की गई स्प्लेंडर बाइक बुंदेल चौक सोनैली से एक चोर को गिरफ्तार किया गया।

उक्त चोर के निशानदेही पर अन्य जिलों से चुराई गई अतिरिक्त मोटरसाइकिल बरामद किया है। रौतारा थाना क्षेत्र के नया टोला रौतारा से बाइक चोर साहिल कुमार के घर से तीन बाइक, व कोढा थाना क्षेत्र के नया टोला जुराब गंज के चोर प्रमोद कुमार के घर से एक बुलेट बाइक बरामद किया गया है।

इस प्रकार तीनों जगहों से तीन चोर क्रमशः ऋषि यादव ,साहिल कुमार, प्रमोद यादव के पास से कस्बा थाना क्षेत्र के लाइन बाजार से 20 25 रोज पूर्व चोरी की गई ग्लैमर बाइक, पश्चिमी चंपारण जिले से चोरी की गई बुलेट बाइक, मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के पारू बाजार से एक डेढ़ माह पूर्व चोरी की गई ग्लैमर बाइक, समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के से चोरी की गई स्प्लेंडर प्रो बाइक, अगस्त 2021 में श्यामागढ़ हॉट से चोरी की गई स्प्लेंडर बाइक को बरामद करने में सफलता हासिल की है।

उन्होंने बताया कि गठित टीम में शामिल कदवा थाना अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह, प्र0 पु0 स0 अ0 नि0 शैलेश कुमार,स0 अ0 नि0 सत्येंद्र कुमार, डी पी सी 95 गिरीश प्रसाद, सि0 269 पांचू कुमार दास सि0 -556, संतोष कुमार सुमन, सी0- 162, अनिल कुमार, म0 सि0-299 पूजा कुमारी, म0 सि0-285 पल्लवी कुमारी कार्य काफी सराहनीय है।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here