Home Muzaffarpur कई ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव: मुजफ्फरपुर में एनआई कार्य को लेकर आधा दर्जन ट्रेनें रहेंगी रद्द, 3 के बदले गए मार्ग

कई ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव: मुजफ्फरपुर में एनआई कार्य को लेकर आधा दर्जन ट्रेनें रहेंगी रद्द, 3 के बदले गए मार्ग

0
कई ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव: मुजफ्फरपुर में एनआई कार्य को लेकर आधा दर्जन ट्रेनें रहेंगी रद्द, 3 के बदले गए मार्ग

[ad_1]

पूर्व रेलवे के हावड़ा-बर्द्धमान रेलखंड के बैण्डेल,आदिसप्तग्राम एवं मगरा स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार अस्थायी बदलाव किया जाएगा। इसको लेकर ECR के CPRO ने जानकारी दी कि कार्य को लेकर आधा दर्जन ट्रेने रद्द रहेंगी। वही, कुछ ट्रेनों के बदलाव किए गए है।

परिचालन रद्द की गई ट्रेनें

1. 16.05.2022 एवं 23.05.2022 को मदार जं. से खुलने वाली 19608 मदार जं -कोलकाता एक्सप्रेस ।

2. 19.05.2022 एवं 26.05.2022 को कोलकाता से खुलने वाली 19607 कोलकाता-मदार जं.एक्सप्रेस ।

3. 16.05.2022 एवं 23.05.2022 को कोलकाता से खुलने वाली 13137 कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस ।

4. 17.05.2022 एवं 24.05.2022 को आजगढ़ से खुलने वाली 13138 आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस ।

5. 13.05.2022 सें 26.05.2022 तक हावड़ा़ से खुलने वाली 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस ।

6. 14.05.2022 सें 27.05.2022 तक जयनगर से खुलने वाली 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस ।

परिवर्तित मार्ग वाया दानकुनी/हावड़ा-बर्द्धमान के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें

1. 11.05.2022 से 24.05.2022 तक काठगोदाम से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस।

2. 12.05.2022, 14.05.2022, 19.05.2022 एवं 21.05.2022 को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13044 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस।

3. 15.05.2022 एवं 22.05.2022 को सीतामढ़ी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13166 सीतामढ़ी-कोलकाता एक्सप्रेस।

 

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here