Home Muzaffarpur उत्पाद निरीक्षक पर आरोप लगाने वाला शराब धंधेबाज गिरफ्तार: मुजफ्फरपुर पुलिस ने शराब के एक पुराने मामले में दबोचा, डायरी से मिले 50 लाख रुपए लेनदेन का हिसाब

उत्पाद निरीक्षक पर आरोप लगाने वाला शराब धंधेबाज गिरफ्तार: मुजफ्फरपुर पुलिस ने शराब के एक पुराने मामले में दबोचा, डायरी से मिले 50 लाख रुपए लेनदेन का हिसाब

0
उत्पाद निरीक्षक पर आरोप लगाने वाला शराब धंधेबाज गिरफ्तार: मुजफ्फरपुर पुलिस ने शराब के एक पुराने मामले में दबोचा, डायरी से मिले 50 लाख रुपए लेनदेन का हिसाब

[ad_1]

आरोपी शराब धंधेबाज।

मुजफ्फरपुर जिले के उत्पाद इंस्पेक्टर अभिनव कुमार पर कई तरह के आरोप लगाकर सनसनी फैलाने वाले शराब माफिया अनिल को पुलिस को गिरफ्तार कर लिया। उसे मुशहरी थाना में दर्ज शराब के एक पुराने मामले में गिरफ्तार किया गया है।

इसकी पुष्टि SSP जयंतकांत ने की है। उसके मोबाइल का कॉन्टेक्ट नंबर खंगाला गया है। इसमें पुलिस पदाधिकारियों से बातचीत के भी साक्ष्य मिले हैं।

बता दें कि वह मुखबिरी का काम करता था। पुलिस और उत्पाद विभाग को सहयोग करता था। बदले में उसे पैसे भी मिलते थे। इस बार मिठनपुरा में 91 कार्टन शराब बरामदगी मामले में उसका नाम सामने आने पर उत्पाद थाना में उसके खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया।

इसी के बाद उसने उत्पाद इंस्पेक्टर पर रिश्वत मांगने और पैसे लेने का आरोप लगाते हुए मद्यनिषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव KK पाठक को स्पीड पोस्ट से पत्र भेजकर शिकायत की थी। जिसमें केस से नाम हटाने के रुपये मांगने का आरोप लगाया था।

हालांकि, शराब बरामदगी के बाद से वह फरार चल रहा था। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली। इसी आधार पर उसे दबोचा गया। उसके पास से एक डायरी भी मिली है।

जिसमें करीब 50 लाख रुपये के लेन-देन का हिसाब है। इसमें कई शराब माफियाओं के नाम भी हैं। जो जिला के अलावा दूसरे प्रदेश के हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि डायरी में रुपये पाने वाले का नाम कोड वर्ड में लिखा है। बॉस, साहेब, छोटका बाबू, आदि को रुपये भेजे जाने का जिक्र है। कोड वर्ड में किसके नाम डायरी में दर्ज है इसका खुलासा नहीं हो पा रहा है।

उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम चिह्नित शराब धंधेबाजों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। इसमें शराब मिलने की भी बात बतायी जा रही है।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here