Home Muzaffarpur इंजन घुमाने के चक्कर से मिलेगी छुट्टी, मुजफ्फरपुर में बनेगा नया रेलवे जंक्शन

इंजन घुमाने के चक्कर से मिलेगी छुट्टी, मुजफ्फरपुर में बनेगा नया रेलवे जंक्शन

0
इंजन घुमाने के चक्कर से मिलेगी छुट्टी, मुजफ्फरपुर में बनेगा नया रेलवे जंक्शन

[ad_1]

अभिषेक रंजन/मुजफ्फरपुर. यहां के रेलवे जंक्शन को आधुनिक बनाने का काम तो तेजी से चल ही रहा है, अब इसी बीच में मुजफ्फरपुर में एक न्यू जंक्शन बनाने की भी योजना सामने आ गई है. इस योजना को अमलीजामा पहनाते हुए अब मुजफ्फरपुर को न्यू जंक्शन देने की भी तैयारी शुरू हो गई है. न्यू मुजफ्फरपुर जंक्शन बनाने के लिए तीन जगहों का प्रस्ताव भेजा गया है. इसके तैयार होने से ट्रेन के परिचालन में समय की बचत होगी. साथ ही यात्रियों को भीड़ से भी निजात मिलेगी.

पूर्व मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक के प्रस्ताव पर इसकी कवायद अब तेज हो गई है. पुराने रेलवे स्टेशन के एरिया में ही शुरुआती दौर में 2 प्लेटफार्म का रेलवे स्टेशन बनाने की योजना है. न्यू मुजफ्फरपुर जंक्शन के निर्माण के लिए मुजफ्फरपुर स्टेशन एरिया में तीन जगहों को चिन्हित किया गया है. इसमें चंद्रलोक चौक के समीप लोको कॉलोनी, बटलर चौक के पास रेलवे कॉलोनी, तीसरा ब्रह्मपुरा रेलवे कॉलोनी इसमें शामिल है. रेलवे को न्यू मुजफ्फरपुर जंक्शन बनाने के लिए 800 मीटर लंबी और 30 फीट चौड़ी जगह की आवश्यकता है. हालांकि,न्यू जंक्शन बनाने के लिए अभी तक जगह फाइनल नहीं हुआ है

45 मिनट का लग जाता है समय
बताया जा रहा है कि हाजीपुर, सीतामढ़ी और मोतिहारी लाइन से आने वाली ट्रेनों का इंजन घुमाने में करीब 45 मिनट का समय लग जाता है. वहां न्यू मुजफ्फरपुर जंक्शन बन जाने के बाद इंजन घुमाना नहीं पड़ेगा. गाड़ी आएगी और पांच मिनट के स्टॉपेज के बाद गंतव्य स्टेशन हाजीपुर, मोतिहारी, समस्तीपुर, सीतामढ़ी की ओर आसानी से निकल जाएगी. एक्सपर्ट की मानें तो न्यू मुजफ्फरपुर जंक्शन बनने पर मुजफ्फरपुर वर्ल्ड क्लास स्टेशन से काफी फायदा होगा. मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेनों का दबाव घटेगा. साथ ही सीतामढ़ी से दिल्ली जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस, रक्सौल से दिल्ली जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस सहित उन रूटों की ट्रेनें न्यू मुजफ्फरपुर जंक्शन से निकल जाएगी. इसके अलावा गुड्स ट्रेनों के मार्ग में होने वाले ट्रैफिक जाम से भी छुटकारा मिल जाएगा.

.

पहले प्रकाशित : 01 जून, 2023, दोपहर 12:10 बजे IST

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here