
[ad_1]
प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत, जिसके तहत गोल्डन कार्ड बनाने में सीतामढ़ी पूरे बिहार में अव्वल है। यहां तक की पटना को भी तीसरे नंबर पर छोड़ दिया है। सीतामढ़ी ने अकेले वित्तीय वर्ष 2021-22 में 72063 लोगो को कार्ड बनाया है।
बता दें कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के संबंध में जिलेवासियों को जागरूक किया गया है। जिला से लेकर प्रखंड व पंचायत स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करके लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर 47 हजार 694 कार्ड के साथ दूसरे और 44 हजार 317 कार्ड के साथ पटना तीसरे स्थान पर है। जिला कार्यक्रम समन्वयक साहेब सिंह ने बताया कि आयुष्मान भारत के तहत सीतामढ़ी में वर्ष 2021-22 में सबसे अधिक गोल्डेन कार्ड निर्गत किए गए। जिला आईटी मैनेजर अमित कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में 2300 लोगों का इलाज इस योजना के तहत हुआ है।
इस संबंध में डीएम सुनील कुमार यादव ने कहा कि जिले के लोग पंचायत स्तर पर कर्यपालक सहायक से, वसुधा कॉमन सर्विस सेंटर, यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र पर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सकता है।
डीएम ने बताया कि कार्ड बनाने के लिए जिले के सभी ग्राम पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। योजना से संबंधित प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता के लिए सभी चौक चौराहों, सार्वजनिक स्थल, आरटीपीएस काउंटर, प्रखंड कार्यालय व ग्राम पंचायतों में बैनर व पोस्टर लगाया गया है।
[ad_2]