Home Muzaffarpur असम से साइकिल चलाकर मुजफ्फरपुर पहुंचे तीन दोस्त, 3200 KM की यात्रा कर पहुंचेंगे केदारनाथ

असम से साइकिल चलाकर मुजफ्फरपुर पहुंचे तीन दोस्त, 3200 KM की यात्रा कर पहुंचेंगे केदारनाथ

0
असम से साइकिल चलाकर मुजफ्फरपुर पहुंचे तीन दोस्त, 3200 KM की यात्रा कर पहुंचेंगे केदारनाथ

[ad_1]

रिपोर्ट-अभिषेक रंजन


मुजफ्फरपुर. साइकिल से चलना सेहत के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी अच्छा है. साइकिल चलाने मात्र से कई बीमारी दूर रहती है. बदलते समय में कई लोग इस तरह का प्रयोग दोबारा से करना शुरू भी कर दिए हैं. लेकिन आज हम आपको साइकिल से लंबी- लंबी दूरी की यात्रा करने के पीछे का उद्देश्य बताने जा रहे हैं.

साइकिल से छोटी यात्रा तो बहुत सारे लोग करते हैं, लेकिन जब यात्रा 3200 किलोमीटर की हो और दूरी साइकिल से तय करनी हो तो यह जज्बा साधारण नहीं है. 45 दिन में असम से केदारनाथ की यात्रा पूरा करने की जिद लेकर निकले ऐसे ही तीन युवक मुजफ्फरपुर पहुंचे.

बाबा गरीबनाथ का लिया आशीर्वाद
असम से केदारनाथ धाम जाने के क्रम में मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर पहुंचे जोरहट से त्रिवाशिष सैक्या, सचिन सैक्या और चिरंजिव बोरा. तीनों साइक्लिस्ट हैं. साइकिल से 3200 किलोमीटर की यात्रा पर निकले हैं. उन्होंने बताया कि यह यात्रा 45 दिनों में पूरी हो जाएगी. यात्रा के क्रम में असम से पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तरप्रदेश से उत्तराखंड होते हुए केदारनाथ धाम पहुंचेंगे. इस दौरान ये तीनों 5 राज्य के प्रमुख मंदिर का दर्शन पूजन भी करेंगे. गरीबनाथ मंदिर में पूजन के पूर्व देवी मंदिर में पूजन किया. बाबा गरीबनाथ की पूजा कर आगे रवाना हुए.

पुजारी ने दिया सफल यात्रा का आशीर्वाद
मंदिर में प्रधान पुजारी व प्रशासक पंडित विनय पाठक ने माला पहनाकर उन्हें सफल यात्रा का आशीर्वाद दिया. मुजफ्फरपुर में इस यात्रा को कॉर्डिनेट कर रहे प्रभात कुमार ने बताया कि इन तीनों नौजवान का जज़्बा बेहद बुलंद है. ये लोग 45 दिन में साइकिल से 3200 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे.

टैग: बिहार के समाचार, Muzaffarpur news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here