
[ad_1]
मुजफ्फरपुर नगर निगम के क्षेत्र विस्तार पर गुरुवार काे प्रशासनिक मुहर लग गई। नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने नगर आवास व विकास विभाग काे भेजने के लिए दो बार बने प्रस्तावों को मिलाकर संशोधित चौहद्दी के साथ प्रशासन के पास यह प्रस्ताव भेजा था।
गुरुवार काे अपर समाहर्ता राजस्व राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित अधिकारियों की कमेटी ने बैठक में इसपर अपनी मुहर लगाते हुए प्रस्ताव काे डीएम प्रणव कुमार काे साैंप दिया।
अब जिला प्रशासन द्वारा भेजे गए इस प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद नगर आवास एवं विकास विभाग इसके संबंध में अंतिम अधिसूचना जारी करेगा। बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व, जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी तथा जिला सांख्यिकी अधिकारी शामिल रहे।
नये प्रस्ताव के अनुसार, शहर की आबादी वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक 354462 से बढ़कर अब 602563 हाे जाएगी। इसके साथ ही वर्तमान में 32 वर्ग किमी का क्षेत्रफल भी अब बढ़कर 59 वर्ग किमी हो जाएगा। अंतिम अधिसूचना जारी हाेने के बाद इसकाे लागू किया जाएगा।
[ad_2]