[ad_1]
मुज़फ़्फ़रपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियारपुर ओपी के बाजी बुजुर्ग पंचायत के बनवारी महमदपुर गांव में करंट लगने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बिजली के पोल से तार सड़क पर गिरी हुई थी।
इसी दौरान वे रास्ते से गुजर रहे थे। इसी बीच रास्ते पर गिरे तार की चपेट में आ गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वही, लोगो को मौके पर भारी भीड़ जुट गईं।
घटना के बाद लोगो ने मामले की जानकारी बरियारपुर पुलिस को दिया है। सुचना पर पहुंची बरियारपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया है। बताया गया कि मृतक बरियारपुर निवासी संतोष कुमार चौरसिया थे।
उनके मौत की सूचना पर परिजनों में चीख पुकार मच गई। मामले में मृतक के परिजनों ने बताया कि संतोष काम करने जा रहे थे। उस रास्ते मे पोल से एक तार गिरा हुआ था। रास्ते मे वह तार को देख नही सके।
जिससे वह उसकी चपेट में आ गए। वही, पर वे तड़प तड़प कर अपना दम तोड़ दिया। वहां से गुजर लोगो ने जब उन्हें मृत पाया तो मामला सामने आया है।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद बरियारपुर ओपी थाना की पुलिस ने को सूचना दे दिया गया है। इधर, मामले में पुलिस का कहना है कि घटना की छानबीन की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए skmch भेज दिया गया है। परिजनों का बयान दर्ज कराने की कवायद की जा रही है।
[ad_2]