
मुजफ्फरपुर। सदर थाने की पुलिस ने रामदयालु रेलवे गुमटी के समीप से अहियापुर मुस्तफापुर के अभिषेक कुमार व मिठनपुरा मालीघाट के मो. आलम को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर दोनों के पास से छह पुडिय़ा स्मैक बरामद की गई।
बताया गया कि गश्ती में तैनात पुलिस पदाधिकारी को सूचना मिली कि रेलवे गुमटी के समीप दो शातिर स्मैक बेचने के लिए पहुंचा है। सूचना के बाद पुलिस रामदयालु रेलवे गुमटी के समीप पहुंची। पुलिस को देखते ही दोनों शातिर रेलवे लाइन के रास्ते भागने लगे। संदेह होने पर जवानों ने खदेड़कर दोनों को पकड़ा। तलाशी लेने पर स्मैक बरामद की गई।
पूछताछ में पता चला कि स्मैक की बिक्री व सेवन के साथ दोनों मोबाइल झपटने व छिनतई को अंजाम देते हैं। सदर थानाध्यक्ष सत्येंद्र मिश्रा ने बताया कि संबंधित थाने से संपर्क कर दोनों के पूर्व रिकार्ड को भी खंगाला जा रहा है, ताकि उन केसों में भी रिमांड पर लेकर नकेल कसने की कवायद की जा सके।
लोभी पुत्र ने वृद्ध पिता को किया जख्मी
साहेबगंज (मुजफ्फरपुर), संस: थाना क्षेत्र के खोरीपाकर गांव में 75 वर्षीय जटा सहनी को उनके पुत्र संजय सहनी ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया। गंभीर हालत में पीएचसी में भर्ती कराया गया। मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे जटा सहनी के पास एक सोने की चेन है जिसे संजय सहनी लेना चाहता है।
जटा सहनी को चार पुत्र तथा एक पुत्री है। उनके मुताबिक सोने तथा अन्य गहने पर सबका हक है जो संजय सहनी को नागवार गुजर रहा है। पीडि़त ने बेटा-पतोहू पर कार्रवाई की मांग पुलिस से की।