Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर चलने वाले यात्रियों को नही होगी दिक्कत: सराय स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य हुआ खत्म, लाइन की संख्या 3 से बढ़कर हुई 5

मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर चलने वाले यात्रियों को नही होगी दिक्कत: सराय स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य हुआ खत्म, लाइन की संख्या 3 से बढ़कर हुई 5

0
मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर चलने वाले यात्रियों को नही होगी दिक्कत: सराय स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य हुआ खत्म, लाइन की संख्या 3 से बढ़कर हुई 5

[ad_1]

मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड के बीच सफर करने वाले यात्री को अब दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा। इस रेल खण्ड पर चलने वाली ट्रेने अब सराय स्टेशन नहीं फंसेंगी। इसके लिए स्टेशन पर रनिंग रेललाइन की संख्या बढ़ा दी गई है।

बताया जा रहा है कि लाइन की संख्या तीन से पांच कर दी गई है। इससे स्टेशन के दोनों प्लेटफॉर्म पर ट्रेनें खड़ी होने पर भी परिचालन जारी रहेगा। वहीं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य संपन्न होने के बाद 30 अप्रैल से नई रेललाइन पर परिचालन शुरू हो गया है। ट्रेन परिचालन को सुगम बनाने के लिए यार्ड की रिमॉडलिंग भी की गई है।

रेल लाइन की संख्या तीन रहने के कारण दोहरीकरण व विद्यतीकरण का फायदा नहीं मिल पा रहा था। जमीन की कमी के कारण यार्ड के विस्तार में बाधा आ रही थी। यार्ड रिमॉडलिंग के बाद लाइन नंबर 1 से 6 तक की लंबाई बढ़ गई है।

इससे लंबी ट्रेनों को भी इन लाइनों पर खड़ी किया जा सकेगा। लाइन नंबर चार को पैसेंजर लाइन में परिवर्तित कर दिया गया है। लाइन नंबर 5 से भगवानपुर व घोसवर हॉल्ट के रूट से आने वाली ट्रेनें सीधे आगमन व प्रस्थान कर सकेंगी। चार मैन्युअल प्वाइंट को मोटर प्वाइंट में बदल दिया गया है। ताकि, यात्रा सुगम बना रहे।

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here