Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में 9 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार: ATM लूट ने के लिए जुटे थे, तभी पुलिस ने दबोचा; पिस्टल, कारतूस व लूट की चेन बरामद

मुजफ्फरपुर में 9 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार: ATM लूट ने के लिए जुटे थे, तभी पुलिस ने दबोचा; पिस्टल, कारतूस व लूट की चेन बरामद

0
मुजफ्फरपुर में 9 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार: ATM लूट ने के लिए जुटे थे, तभी पुलिस ने दबोचा; पिस्टल, कारतूस व लूट की चेन बरामद

[ad_1]

मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस ने मनियारी व अहियापुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले 9 अपराधियो को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बाइक, पिस्टल, कारतूस व लूट की चेन बरामद की गई है।

बताया गया कि एसकेएमसीएच मेडिकल ओवरब्रिज के नीचे से अहियापुर पुलिस से सात अपराधियों काे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस काे गुप्त सूचना मिली की मेडिकल ओवरब्रिज के नीचे सात से 8 अपराधी जुटे है।

वे सभी सीएसपी व एटीएम काे लूटने की साजिस रच रहें है। सूचना मिलने के बाद एसएसपी ने नगर डीएसपी राम नरेश पासवान काे नेतृत्व में टीम का गठन किया। गठित टीम ने छापेमारी कर माैके से सात आराेपिताें काे गिरफ्तार कर लिया।

सातों की पहचान हथौड़ी थाना क्षेत्र के साेयेजन निवासी पिंटु कुमार, सीतामढ़ी के बाजपट्टी निवासी सनोज कुमार, हथौड़ी के केशव कुमार, हथौड़ी के अविनाश कुमार मंडल, हथौड़ी के ललन पासवान,सीतामढ़ी के राजा कुमार, व सुजीत कुमार के रूप में हुई है।

इनके पास से पुलिस ने दाे पिस्टल, .315 बाेर की सात जिंदा गाेली, एक अपाची बाइक,7 मोबाइल, समेंत अन्य सामान बरामद किया है।एसएसपी जयंत कांत ने शुक्रवार काे बताया कि पुलिस ने बड़ी लूट की घटना काे असफल किया है।

सभी आराेपिताें काे जेल भेज दिया गया है। इधर, मनियारी थाना क्षेत्र के अनवारा पुल के पास से दो अपराधियो को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से पुलिस ने दाे पिस्टल,तीन कारतुस,3 तीन माेबाइल, एक बाइक, लूटी हुई सोने की एक चैन,एक लॉकेट एव 10 ग्राम हेरोइन बरामद किया है।

दोनों की पहचान वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र के परबैधी सिथौनी निवासी रंधीर कुमार व छपरा जिला के सोनपुर थाना क्षेत्र के आनंदपुर निवासी राजेश कुमार के रूप में हुई है।

शुक्रवार काे एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि लूटेरा गिरोह मनियारी थाना क्षेत्र में लूट की घटना काे अंजामदेने के लिये चार लाेगाें के साथ साजिश रच रहें थे।

सूचना के आधार पर दाे काे गिरफ्तार कर लिया। जबकि दाे माैके से फरार हाे गया। फरार हुए दोनों अपराधियाें की पहचान राजु कुमार व संतोष कुमार के रूप में हुई है।दाेनाें की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here