[ad_1]
मुजफ्फरपुर में स्मार्ट सिटी व आरसीडी कार्य को लेकर कई इलाको में 4 घंटे बिजली ठप रहेगा। बताया गया कि कार्य के लिए चार पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसमे मिस्कॉट पीएसएस से 3 घंटे, सिकंदरपुर, सीटी पार्क पीएसएस व एमआईटी से 4 घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। बता दें कि मिस्कॉट पीएसएस दोपहर 12 से 3 बजे तक बाधित होगा।
इसके कारण जिला स्कूल व अघोरिया बाजार समेत अन्य इलाका प्रभावित होगा। वहीं, एमआईटी पीएसएस बंद रहने से दामोदरपुर, बैरिया, ब्रह्मपुरा व एमआईटी कैंपस के इलाके में इस दौरान बिजली नहीं रहेगी।
वहीं, सीटी पार्क पीएसएस को सुबह 9 से एक बजे तक बंद रखा जाएगा।
इससे कंपनीबाग, इमरजेंसी फीडर व कोर्ट कैंपस का क्षेत्र प्रभावित होगा। उधर, सिकंदरपुर में सुबह 9 से दोपहर एक बजे तक बिजली बंद होने से गरीबस्थान फीडर, टीवी सेंटर, सिकंदरपुर, काली मंदिर व गरीब स्थान फीडर से आपूर्ति नहीं होगी। जिससे लोगो को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
[ad_2]