
[ad_1]
अपराधियों की बाइक बरामद।
मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के सत्यसंघ नगर के प्राइवेट स्कूल के शिक्षक संतोष कुमार के घर पर सोमवार की देर रात अपराधियों ने जमकर पथराव और फायरिंग की। घटना से मोहल्ले में अफरातफरी और दहशत का माहौल बन गया। बाइक सवार अपराधी 15-20 की संख्या में थे। दशहत से शिक्षक का पूरा परिवार घर के अंदर छिपा रहा।
बदमाशों ने करीब 20 मिनट तक पथराव और फायरिंग किया। जब मुहल्ले के लोगों ने एक साथ हल्ला करते हुए दौड़े तो सभी बदमाश भागने लगे। इस दौरान एक बाइक मौके पर ही छूट गयी।
आक्रोशित लोगों ने बाइक में तोड़फोड़ कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद थानेदार विजय कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पीड़ित परिवार के सदस्यों से पूछताछ की। घटनास्थल से बाइक और तीन खोखा जब्त किया।
करीब 15 बाइक से पहुंचे थे अपराधी
पुलिस को दिए बयान में संतोष कुमार ने बताया कि 15 से अधिक बाइक सवार युवक उनके घर के बाहर पहुंचे। गाली- गलौज करते हुए धमकी दिया कि घर से बाहर निकलो जान मार देंगे। तुम्हारा भांजा हमारे गिरोह के लड़के से झगड़ा किया है।
डर से वे लोग अपने घर के अंदर में छिपे रहे। इस दौरान उनके घर पर रोड़ेबाजी और गोलियां बरसायी गयी। उनके घर के बिजली का मीटर, शीशा, खिड़की और गेट क्षतिग्रस्त हो गया।
घर पर चढ़कर फायरिंग
शिक्षक ने पुलिस को बताया है कि दोपहर में उनका भांजा ऋषभ राज स्थानीय बच्चों के साथ खेल रहा था। उसी दौरान उसका विवाद हुआ था। मारपीट में उसके भांजा का सिर भी फट गया है।
इसका कारण आरोपित युवक के घर पर पूछने उसके परिवार के एक सदस्य गये तो वह अपने साथियों को फोन करके बुला लिया।देर रात अचानक घर पर चढ़ कर गालीगलौज करते हुए फायरिंग करने लगा।
SSP जयंतकांत ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस को मौके पर भेजा गया था। पीड़ित के लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
[ad_2]