Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में रहस्मयी तरीके से लापता हुआ कारोबारी: एक कॉल आने पर निकला था घर से, भाई को मैसेज कर कहा- हम बर्बाद हो गए

मुजफ्फरपुर में रहस्मयी तरीके से लापता हुआ कारोबारी: एक कॉल आने पर निकला था घर से, भाई को मैसेज कर कहा- हम बर्बाद हो गए

0
मुजफ्फरपुर में रहस्मयी तरीके से लापता हुआ कारोबारी: एक कॉल आने पर निकला था घर से, भाई को मैसेज कर कहा- हम बर्बाद हो गए

[ad_1]

घर से लापता कारोबारी।

मुजफ्फरपुर जिले के टाउन थाना क्षेत्र के चंदवारा से एक व्यवसाई रहस्मयी तरीके से लापता हैं। पिछले 20 घन्टे से उनका सुराग नहीं मिला है। व्यवसाई इम्तियाज आलम शुक्रवार को दोपहर ढाई बजे घर से निकले थे।

पांच मिनट में वापस आने की बात कही थी। उनके मोबाइल पर किसी का कॉल आया था। उस समय वे खाना खा रहे थे। खाना अधूरा छोड़कर ही हड़बड़ी में घर से निकले।

लेकिन, रात तक लौटकर नहीं आएं। परिजन को चिंता हुई तो खोजबीन की। पर कहीं से कुछ पता नहीं लगा। देर रात टाउन थाना में शिकायत दर्ज कराई गई। व्यवसाई के भाई सरफराज ने बताया कि उनके भाई इलेक्ट्रिशियन हैं और दुकान भी है।

घर मे किसी प्रकार के विवाद से इंकार किया है। कहा कि वे कुछ दिनों से परेशान थे। लेकिन, पूछने पर किसी को कुछ नहीं बताया। शुक्रवार को अचानक से एक कॉल आया और घर से निकल गए।

मोबाइल हो रहा ऑन-ऑफ

सरफराज ने कहा कि भाई का मोबाइल बीच मे कई बार ऑन-ऑफ भी हुआ है। उन्हें कॉल किया गया। पर उन्होंने एक बार भी कॉल रिसीव नहीं किया। 20 से अधिक बार उन्हें मेसेज किया गया। एक-दो बार सिर्फ हां और ना में जवाब आया।

देर रात सिर्फ एक बार उन्होंने मेसेज भेजा था और लिखा कि हम अब बर्बाद हो गए। इसके बाद फिर से मोबाइल बन्द हो गया।

अनहोनी की जता रहे आशंका

व्यवसाई के परिजन अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। पुलिस से उनका मोबाइल लोकेशन लेने की गुहार लगाई है। व्यवसाई के लापता होने के बाद से घरवालों के हाल बेहाल है। रिश्तेदारों और परिचितों से भी उनके सम्बन्ध में जानकारी जुटाई गई।

लेकिन, सभी जगह से निराशा ही हाथ लगी है। परिजन खुद भी उनकी तलाश कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर व्यवसाई की तस्वीर पोस्ट कर उन्हें खोजने का अभियान चलाया गया है।

 

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here