[ad_1]
अस्पताल में घायल शख्स।
मुजफ्फरपुर में सोमवार रात एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला। अलग-अलग जगहों पर भीषण सड़क हादसा हुआ। इसमें एक की मौत हो गयी। वहीं, आठ लोग जख्मी हो गए। वाहनों के परखच्चे उड़ गए।
अफरातफरी का माहौल बन गया। घटना से जाम की समस्या भी उतपन्न हो गयी। हालांकि संबधित थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया।
कार के परखच्चे उड़े
पहली घटना मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रोड स्थित कटौझा पुल के समीप घटी। जब एक तेज रफ्तार बस ने अनियंत्रित होकर कार में सामने से टक्कर मार दिया। घटना में कार के परखच्चे उड़ गये। उसमें सवार चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
चालक व खलासी बस छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची रून्नीसैदपुर व औराई पुलिस ने घायलों को कार से निकाल कर इलाज के लिए SKMCH भेज दिया।
घायलों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी चौक निवासी अभिषेक कुमार, पूर्वी चंपारण जिले के दरपा थाना के आदापुर बेलहिया गांव टुनटुन मिश्रा व उनके पुत्र शानू कुमार के रूप में किया गया है। तीनों औराई के राजखंड से शादी-ब्याह की बातचीत तय करके शहर लौट रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ।
आमने-सामने की हुई टक्कर
मुजफ्फरपुर की ओर से एक लक्जरी बस सीतामढ़ी की ओर जा रही थी। वहीं, कार मुजफ्फरपुर की ओर जा रही थी। बस ने कार को सामने से टक्कर मारते हुए रेलींग तोड़ते हुए किनारे खड़ी हो गयी।
स्थानीय बेदौल ओपी पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर ओपी पर ले गये। पुलिस का कहना है की कार में एयरबैग होने के कारण सवार की जान बच सकी। बेदौल ओपी प्रभारी मदन राम ने कहा कि घायलों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
ट्रक ने कार में मारी टक्कर
दूसरी घटना कांटी थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के आसपास घटी। जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से कार में जोरदार टक्कर मार दिया। चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। कार मर छह लोग सवार थे।
एक कि मौके पर मौत हो गयी। जबकि पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदातपुर स्थिति एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलने पर कांटी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनो वाहनों को जब्त कर लिया। सभी घायल और मृतक बैरिया इलाके के रहने वाले बताए जा रहे है। लेकिन, किसी के नाम का सत्यापन नहीं हो सका है। पुलिस घायलों के बयान देने का इंतजार कर रही है।
[ad_2]