
[ad_1]
मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा इलाके के चैपमैन हाई स्कूल के बाहर एक छात्र ने जमकर हल्ला हंगामा किया। इस दौरान मौके पर भाड़ी भीड़ जुट गई। वहीं मौके पर अफरातफरी की स्थिति बनी रही। बताया जा रहा है कि गुरुवार को मैट्रिक के कंपार्टमेंटल की परीक्षा थी। छात्र उक्त परीक्षा देने के लिए पहुंचा था।
लेकिन, लेट होने की वजह से उसे स्कूल के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। उसे गेट के बाहर से ही वापस लौटा दिया गया। इससे वह आक्रोशित होकर हल्ला हंगामा करने लगा।
इसके बाद मौके पर भाड़ी भीड़ जुट गई। इधर, स्थानीय लोगो ने हंगामा कर रहे छात्र को काफी समझाया। छात्र कटरा थाना क्षेत्र के बखरी हाई स्कूल में पढ़ने वाला बताया गया। इधर, छात्र ने आरोप लगाते हुए बताया कि सुबह में बारिश हो रही थी।
साढ़े 9 बजे स्कूल में एंट्री टाइम बनाया गया था। लेकिन, वह बारिश के वजह से आधा घंटा लेट पहुंचा। जब वह 10 बजे पहुंचा तो वहां पर दो अन्य छात्र भी थे। जिसे भीतर प्रवेश कराया गया। लेकिन, उसे अंदर दाखिल नहीं होने दिया गया।
वह काफी विन्नते भी किया। लेकिन, गेट पर मौजूद लोगों ने उसकी एक नहीं सुनी। इसके बाद वह आक्रोशित हो गया। इसके बाद गेट के बाहर ही जमकर हल्ला हंगामा करने लगा। हालांकि, स्थानीय लोगो द्वारा काफी समझाने के बाद वह शांत हुआ। इसके बाद वह वापस अपने घर की ओर लौट गया। तब जाकर मामला शांत हो पाया।
[ad_2]