Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में मंत्री की गाड़ी के आगे आत्मदाह का प्रयास: डीलर पर राशन नहीं देने का आरोप, पुलिस ने पीड़ित को लिया हिरासत में

मुजफ्फरपुर में मंत्री की गाड़ी के आगे आत्मदाह का प्रयास: डीलर पर राशन नहीं देने का आरोप, पुलिस ने पीड़ित को लिया हिरासत में

0
मुजफ्फरपुर में मंत्री की गाड़ी के आगे आत्मदाह का प्रयास: डीलर पर राशन नहीं देने का आरोप, पुलिस ने पीड़ित को लिया हिरासत में

[ad_1]

मुजफ्फरपुर में बिहार सरकार के मंत्री संजय झा के गाड़ी के आगे एक व्यक्ति ने आत्मदाह करने की कोशिश की। इस दौरान मंत्री तमाम अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। इसी बीच मीनापुर प्रखंड के खरहर निवासी इंदल पासवान ने उनके गाड़ी के पास पहुंचे। फिर, गाड़ी के आगे मिट्टी तेल छिड़कर आत्मदाह का प्रयास करने लगा।

इस दौरान मौके पर अफरातफरी की स्थिति बनी रही। वहीं, घटना की जानकारी एसडीओ पूर्वी को दी गई। जिसके बाद उन्होंने आनन फानन में नगर थाना की पुलिस को सूचना दिया।

सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने इंदल पासवान को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उससे थाने पर पूछताछ कर रही है। मामले में इंदल ने बताया कि जनवितरण प्रणाली विक्रेता सुनीता देवी मनमानी कर रही है।

राशन नही देती है। पिछले 17 सालों से उसने राशन नहीं दिया है। राशन मांगने पर भगा दिया जाता है। जिसके खिलाफ उन्होंने इसकी शिकायत भी की थी। लेकिन, कोई कार्रवाई नही हुई। इससे वह काफी निराश हैं। इस कारण वे आत्मदाह करने की कोशिश कर रहे थे।

इधर, मामले में SDO पूर्वी ने कहा कि 107 की कार्रवाई किए हुए हैं। उन्हें राशन कार्ड मिला हुआ है। आपसी विवाद में डीलर को कैंसिल करवाना चाहते है। इसको लेकर उन्होंने अनावश्यक तरीके से आत्मदाह का प्रयास किया है। नगर पुलिस को सूचित कर उसे गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here