[ad_1]
मुजफ्फरपुर में तीन नगर परिषद के साथ ही सात नगर पंचायतों का गठन किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार गुरुवार काे जिले की नवगठित चार नगर पंचायतों में औसत 1500 आबादी पर एक वार्ड का गठन किया गया।
चाराें नगर पंचायतों में 50 वार्डों का गठन हुआ है। वार्डों के गठन के प्रारूप का प्रकाशन करते हुए संबंधित बीडीओ ने इसके लिए शुक्रवार से स्थानीय लाेगाें से दावा-आपत्ति मांगी है।
इसका निष्पादन करने के साथ ही 8 मार्च काे इसके लिए अधिसूचना जारी की जाएगी। गुरुवार काे नवगठित मीनापुर, तुर्की, सकरा व माधोपुर सुस्ता नगर पंचायत के वार्डों का गठन हुआ है।
वार्डों के गठन की अधिसूचना जारी हाेने के साथ ही जिला पंचायती राज अधिकारी सुषमा कुमारी काे इसकी जानकारी भेजी गयी है।
विभाग की वेबसाइट पर भी इसे कर दिया गया अपलोड
जिला पंचायती राज अधिकारी को भेजी गई सूचना के अनुसार सबसे बड़ी नगर पंचायत मीनापुर में कुल 18 वार्ड बने हैं। सकरा में 11 वार्ड बनाए गए हैं।
इसको रघुनाथपुर दोनवां, मछही व फरीदपुर सकरा पंचायत का अंश मिलाकर बनाया गया है। कुढ़नी प्रखंड के तुर्की नगर पंचायत में 11 वार्ड तथा माधोपुर सुस्ता नगर पंचायत में कुल 10 वार्ड बनाये गए हैं।
जिला पंचायती राज अधिकारी सुषमा कुमारी ने बताया कि नवगठित वार्डों का प्रारुप प्रकाशित कर दिया गया है तथा यह विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। 11 से 24 फरवरी तक दावा आपत्ति ली जाएगी।
दावा आपत्ति के निराकरण के बाद 26 फरवरी तक नए प्रारुप पर प्रमंडलीय आयुक्त का अनुमोदन लेने के बाद आठ मार्च को वार्डों के गठन का गजट प्रकाशित कर दिया जाएगा।
[ad_2]