Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में कोरोना संक्रमित की मौत: ICU में चल रहा था इलाज; अब 109 केस एक्टिव; 16 लोग स्वस्थ हुए

मुजफ्फरपुर में कोरोना संक्रमित की मौत: ICU में चल रहा था इलाज; अब 109 केस एक्टिव; 16 लोग स्वस्थ हुए

0
मुजफ्फरपुर में कोरोना संक्रमित की मौत: ICU में चल रहा था इलाज; अब 109 केस एक्टिव; 16 लोग स्वस्थ हुए

[ad_1]

मुजफ्फरपुर स्थित SKMCH में सोमवार को कोरोना संक्रमित एक अधेड़ की मौत हो गयी। 48 वर्षीय अधेड़ औराई का रहने वाला बताया गया है। वह 31 जनवरी को कोविड वार्ड में भर्ती हुआ था।

जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इलाज़ शुरू हुआ। लेकिन, उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। उसे ICU में भर्ती किया गया था। आज उसकी मौत हो गयी। SKMCH अधीक्षक बाबू साहेब झा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अधेड़ को इन्फेक्शन भी था। कोविड प्रोटोकॉल के तहत उसका दाह संस्कार कराया गया है।

बता दें कि इससे पूर्व SKMCH में अहियापुर के एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई थी। वह किडनी की बीमारी से भी ग्रसित था। इसके अलावा कोरोना संक्रमित 30 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी थी। वह SKMCH में 20 जनवरी से भर्ती थी।

21 को उसकी मौत हुई थी। वह सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर की रहने वाली थी। वह रून्नीसैदपुर से रेफर होकर गंभीर स्थिति में आयी थी। महिला गर्भवती थी। SKMCH में सर्जरी कर उसे प्रसव कराया गया था। इस बीच जांच के दौरान वह संक्रमित मिली थी।

जिसके बाद उसे कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया। हालांकि जन्म लेने वाले बच्चे कोरोना संक्रमित नहीं था।

अब तक 726 संक्रमितों की मौत

इससे पूर्व 70 वर्षीय हथौड़ी का रहने वाले एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। वहीं सरैया थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति की मौत भी इलाज के दौरान SKMCH में हो गई थी। वह भी कोरोना पॉजिटिव था। सकरा के एक व्यक्ति की मौत हुई थी।

पहली और दूसरी लहर में अब तक जिले में 726 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बार तीसरी लहर में अब तक सात मौत हुई है। लेकिन, सब मरीज कोई न कोई गम्भीर बीमारी से पीड़ित था।

कोरोना के नौ मरीज मिले

इधर, सोमवार को 4379 लोगों का कोरोना जांच हुई। इसमें सिर्फ नौ पॉजिटिव मरीज ही मिले। इन्हें होम आइसोलेशन में भेजा गया है। 16 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। अब जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 109 रह गयी है।

 

खबरें और भी हैं…

.
[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here