[ad_1]
मुजफ्फरपुर जिले में के सरैया थाना क्षेत्र के बखरा-वैशाली रोड पर रविवार देर रात कार ड्राइवर ने करीब 20 लोगों को रौंद दिया। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। सभी की हालत गंभीर है। हादसे के समय सभी लोग नेवतन पूजन के लिए जा रहे थे। टक्कर मारने के बाद कार पलट गई। गुस्साए लोगों ने कार पर पथराव कर उसे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।
स्थानीय लोगों ने घायलों को CHC सरैया में भर्ती कराया। वहां से फिर मेडिकल भेजा गया। लोगों को रौंदने के बाद कार भी गड्ढे में जाकर पलट गई। इसमें चालक समेत दो लोग सवार थे। वे भी हादसे में घायल हो गए।
घटना के बाद घंटों तक अफरातफरी और चीख पुकार मची रही। सूचना मिलने पर सरैया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। थानेदार सुनील कुमार ने आक्रोशितों को समझाकर शांत कराया।
मुजफ्फरपुर में हुए हादसे में घायल महिला।
गाते-बजाते जा रहे थे सभी
सरैया के उफरौल निवासी सुधीर ठाकुर के घर पर बसावन भुइयां की पूजा होनेवाली थी। पूजा को लेकर रात में नेवतन के लिए भगत और उनकी पूरी टीम के साथ गाना-बजाना करते हुए महिलाएं व पुरुष गांव की सीमा पर जा रहे थे।
तभी अचानक से वैशाली की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई और नेवतन पूजा के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की भीड़ में घुस गई।
जब तक किसी को कुछ समझ में आता कार सभी को कुचलते हुए गड्ढे में चली गई। कार सरैया इलाके का ही बताया जा रहा है। पुलिस क्रेन की मदद से इसे बाहर निकलकर जब्त करने की कवायद में जुटी हुई है।
मुजफ्फरपुर में हादसे के बाद जुटी भीड़।
नींद आने की वजह से हादसे की आई बात
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार ड्राइवर पर शराब के नशे में धुत होने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस हॉस्पिटल में जाकर उस चालक की जांच की, लेकिन वह होश में नहीं था। प्रारंभिक जांच में शराब पीने की बात सामने नहीं आई है। ड्राइवर के नींद में आने की वजह से हादसे की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय कैलशिया देवी और राहुल ने बताया कि सब श्रद्धालु बाएं तरफ से चल रहे थे। कार सामने से आ रही थी। तभी अचानक से कार का संतुलन बिगड़ा और यह रांग साइड में पहुंचकर लोगों को रौंदती हुई गड्ढे में पलट गई।
हादसे में ये हुए घायल
हादसे में स्थानीय सुधीर ठाकुर की भाभी उर्मिला देवी, पुत्र अभिषेक ठाकुर, पोता मुन्ना कुमार, बैद्यनाथ ठाकुर की पत्नी, अशोक बैठा की पत्नी, दिनेश बैठा की पत्नी, दिनेश राम की पत्नी, गब्बर राम की पत्नी, (पूजा कराने वाले भगत की पूरी टीम) की टीम के सभी सदस्य समेत करीब 20 लोग घायल है।
आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है। अभी सभी घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस हॉस्पिटल में उनका बयान दर्ज करने में जुटी हुई है।
[ad_2]