[ad_1]
मुजफ्फरपुर के ढोली रेलवे स्टेशन पर उतरे एक यात्री को नशाखुरानी गिरोह के शातिरों ने अपना निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि यात्री मिथला एक्सप्रेस से उतरा था। जिसके बाद उसे नशाखुरानी गिरोह ने अपना शिकार बनाया।
उससे लूटपाट की घटना को अंजाम देकर उसे सकरा थाना क्षेत्र स्तिथ जगदीशपुर बघनगरी गांव में सड़क किनारे फेंक दिया। जहां वह बेहोशी की हालत में पड़ा रहा। सड़क से गुजर रहे जब लोगो की नजर उसपर पड़ी तो मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि लोगो ने इसकी सूचना सकरा थाने की पुलिस को दिया।
सूचना पर पहुंची सकरा पुलिस ने उसे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि युवक की पहचान वैशाली जिले के पातेपुर थाने के भेरोखरा गांव के विरेन्द्र साह के रूप में हुई है।
मामले में युवक के भाई ने बताया कि विरेन्द्र कोलकाता में रहकर कबाड़ी का काम करता है। वह मिथिला एक्सप्रेस से ढोली स्टेशन पर उतरा था। वहां नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने नशा खिलाकर उससे सभी सामान, मोबाइल आदि लूट लिया। इसके बाद उसे सड़क किनारे फेंक दिया। जिसके बाद लोगो की उसपर नजर पड़ी। तब जाकर मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
[ad_2]