
पिछले वर्ष शराब जब्ती मामले में सभी आरोपित बनाए गए थे। बताया गया कि आरोपितों के घर व जमीन का सत्यापन कर लिया गया है। इसकी रिपोर्ट अमीन द्वारा मुशहरी सीओ को दी जाएगी। इसके बाद वरीय अधिकारियों के पास इसे भेजा जाएगा।
मुजफ्फरपुर,। मुख्यालय के सख्त निर्देश के बाद शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने की कार्रवाई तेज कर दी गई है। इसी दिशा में गैरकानूनी ढंग से अर्जित इन धंधेबाजों की संपत्ति का पता लगाकर जब्त करने की कवायद की जा रही है।
इसको लेकर वरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद मुशहरी अंचल के अमीन मंगलवार को सदर थाने पर पहुंचे। वहां पर पुलिस के साथ जाकर इलाके के आधा दर्जन शराब धंधेबाजों के घर के साथ चल व अचल संपत्ति का पता लगाया।
बताया गया कि इसमें गोबरसह के पंकज साह व गरीबनाथ महतो आदि शामिल हंै। टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि धंधेबाजों की संपत्ति को राजसात करने की कवायद की जाएगी।
मालूम हो कि पिछले वर्ष शराब जब्ती मामले में सभी आरोपित बनाए गए थे। बताया गया कि आरोपितों के घर व जमीन का सत्यापन कर लिया गया है। इसकी रिपोर्ट अमीन द्वारा मुशहरी सीओ को दी जाएगी।
इसके बाद वरीय अधिकारियों के पास इसे भेजा जाएगा। फिर राजसात व जब्ती की कार्रवाई पूरी की जाएगी।