[ad_1]
संघर्षशील युवा अधिकार मंच तथा शिवहर जन जागरण मंच के सदस्य मुकुंद प्रकाश मिश्र तथा सुधीर कुमार गुप्ता के द्वारा डीएम मुकुल कुमार गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर जिले की समस्याओं को अवगत कराते हुए समाधान का आग्रह किया गया है।
ज्ञापन में जिले में ब्लड बैंक का शीघ्र उद्घाटन करते हुए शिवहर के मरीजों को मुजफ्फरपुर रेफर करने का सिस्टम खत्म करने का अनुरोध किया गया है। साथ ही साथ सदर अस्पताल के डाॅक्टर के डेली रूटिन अखबार में प्रकाशित करने की मांग की।
जबकि डिग्री कॉलेज में नियमित कक्षा संचालन तथा स्थायी भवन का शीघ्र निर्माण की मांग की गयी। मातृ एवं शिशु अस्पताल के बदहाल स्थिति से अवगत कराया गया। खोड़ी पाकर, कोलसो मोतनाजे पुल, बेलवा डैम सह सड़क, शंकरपुर बिंधी पुल निर्माण की मांग की गई।
तरियानी छपरा रेफरल अस्पताल तथा बैधनाथ झा रेफरल अस्पताल निर्माण, शिवहर में बस स्टैंड का निर्माण के अलावा देकुली धाम, मेजर चन्द्र भूषण द्विवेदी के स्मारक पुरनहिया स्थित बरगद का वृक्ष तथा तरियानी छपरा शहीद स्मारक के सौंदर्यीकरण की मांग की गई।
आवेदन में पॉलिटेक्निक कॉलेज तथा शिवहर डायट में चारदीवारी निर्माण की मांग की गई। आवेदक के द्वारा कहा गया कि नवोदय में 80 बच्चों के जगह प्रत्येक सत्र में केवल 40 बच्चे का ही नामांकन होता है।
[ad_2]