Home Muzaffarpur बिहटा के पूर्व थानेदार पर EOU का शिकंजा: बालू माफियाओं के साथ मिलकर काली कमाई का आरोप, पटना और मुजफ्फरपुर घर पर चल रही है छापेमारी

बिहटा के पूर्व थानेदार पर EOU का शिकंजा: बालू माफियाओं के साथ मिलकर काली कमाई का आरोप, पटना और मुजफ्फरपुर घर पर चल रही है छापेमारी

0
बिहटा के पूर्व थानेदार पर EOU का शिकंजा: बालू माफियाओं के साथ मिलकर काली कमाई का आरोप, पटना और मुजफ्फरपुर घर पर चल रही है छापेमारी

[ad_1]

बिहटा के पूर्व थानेदार अवधेश कुमार झा के उपर बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने अपना शिकंजा कस दिया है। शुक्रवार की सुबह इनके दो ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई है। पहला ठिकाना पटना में है। पाटलिपुत्रा थाना के तहत कुर्जी में श्रीचंद हाई स्कूल के पास का किराए का मकान है। जिस दूसरे ठिकाने पर छापेमारी चल रही है, वो मुजफ्फरपुर के सकरा के मझौलिया स्थित अवधेश कुमार झा का पुश्तैनी घर है।

दरअसल, आर्थिक अपराध शाखा पिछले साल से ही बालू के अवैध खनन और इसके खेल में शामिल सरकारी अफसरों के खिलाफ पहले जांच और फिर उनके ऊपर कार्रवाई कर रही है।

इसी क्रम में अवधेश कुमार झा का नाम सामने आया। इनके ऊपर आरोप है कि बिहटा में थानेदारी करते हुए इन्होंने बालू माफियाओं का जमकर साथ दिया था। माफियाओं को मदद करने के एवज में अवधेश कुमार झा ने अवैध रूप से अकूत संपत्ति अर्जित की है।

इनकी अवैध कमाई का पता लगाने के लिए ही आर्थिक अपराध शाखा ने छापेमारी की है और इनके दोनों ठिकानों को खंगाल रही है। ADG नैयर हसनैन खान के अनुसार, 4 मई को पटना में EOU ने अवधेश कुमार झा के खिलाफ भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया है। इसके बाद कोर्ट से सर्च वारंट लिया गया। फिर टीम का गठन हुआ और आज कार्रवाई चल रही है।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here