मुजफ्फरपुर, जासं। muzaffarpur temperature now: जिले में ठंड का कहर जारी है। अभी इससे निजात मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। पिछले तीन दिनों से तापमान बढ़ने के ट्रेंड पर मंगलवार को ब्रेक लग गया।
पश्चिमी विक्षोभ के एकबार फिर से सक्रिय हो जाने के बाद ठंड से राहत मिलने की उम्मीद कम हो गई है। हो सकता है कि अगले एक से दो दिनों के अंदर फिर से बारिश देखने को मिले। हालांकि यह आंशिक ही होने की संभावना है।
डा. आरपीसीएयू, पूसा मौसम विभाग की ओर से दो फरवरी से छह फरवरी तक का पूर्वानुमान में बताया गया है कि पश्चिमी विछोभ के प्रभाव से अगले 48 से 72 घंटे तक मौसम में भारी बदलाव आने की संभावना है।
जिसके कारण तीन से चार फरवरी में आसमान में गरज वाले बादल बनने की संभावना है। इसके कारण उत्तर बिहार के अनेक स्थानों पर हल्की-हल्की वर्षा हो सकती है। मौसम विज्ञानी डा.ए सत्तार ने बताया कि बेगूसराय, समस्तीपुर मुजफ्फरपुर, दरभंगा तथा मधुबनी के जिलों के अनेक स्थानों पर मध्यम वर्षा भी हो सकती है।
इस अवधि में अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 7 से 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अगले एक-दो दिनों तक पछुआ, उसके बाद पुरवा हवा चलने की संभावना है।
सापेक्ष आद्र्रता सुबह में 80 से 90 प्रतिशत तथा दोपहर में 40 से 50 प्रतिशत तक रहेगी। मंगलवार को दिन भर कुहासे का असर रहा। दोपहर के बाद हल्की धूप निकली, लेकिन राहत नहीं मिली। दिन भर ठड़ कंपकंपाती रही।
अधिकतम तापमान: 16.6 डिग्री सेल्सियस, सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस कम तथा न्यूनतम तापमान: 7.6 डिग्री सेल्सियस जो सामान्य से 9.9 डिग्री सेल्सियस कम रहा।
विज्ञानी ने किसानों के लिए दिए सुझाव
-वर्षा की संभावना को देखते हुए कृषि कार्यों में सतर्कता बरतें। खड़ी फसलों में ङ्क्षसचाई स्थगित रखें। मौसम साफ रहने पर फसलों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें।
– इस समय आम एवं लीची में मंजर आने की संभावना अधिक रहती है। आम एवं लीची के बागान में किसी भी प्रकार का आकर्षण क्रिया नहीं करें। बागान में जहां दीमक की समस्या हो तो दवा का छिड़काव करें।