
[ad_1]
ऊ अंतावा गाने से प्रेरित हुए सलमान खान: साउथ फिल्मों के मशहूर एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के लीड रोल वाली फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa The Rise) को दर्शकों से खूब सराहना हासिल हुई. इस फिल्म का गाना ‘उ अंतावा’ (Oo Antava) भी काफी सुर्खियों में रहा. इस गाने का खुमार अब भी लोगों पर छाया हुआ है. अब सुपरस्टार सलमान खान भी इस गाने के फैन हो गए हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. इसमें सलमान खान किसी अवॉर्ड फंक्शन में नजर आ रहे हैं. इस दौरान जब उनसे उनके फेवरेट सॉन्ग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने फिल्म पुष्पा या इस फिल्म के गाने का नाम लिए बिना अपनी पसंद जाहिर कर दी. वीडियो में आप देख सकते हैं, आइफा अवार्ड के लिए पहुंचे सलमान खान से जब पूछा गया कि पिछले साल की कोई ऐसी फिल्म या कोई ऐसा गाना जिसने उन्हें इंस्पायर किया है तो वह कुछ सेकेंड के बाद केवल गाने की एक हल्कि धुन गुनगुनाकर वहां से निकल जाते हैं. बताते चलें कि इस गाने में सामंथा रुथ नजर आई थीं. तीन मिनट के इस गाने में उन्होंने अपने डांस मूव्स और एनर्जी से इंटरनेट हिला कर रख दिया था. वहीं इस वीडियो से यह तो साफ है कि सलमान भी सामंथा के इस गाने के खुमार से बच नहीं सके.
️♥️♥️ https://t.co/UzkF0PVspl
— Samantha (@Samanthaprabhu2) 26 जून 2022
बात करें उनके वर्क फ्रंट की तो, इस समय उनके पास कई फिल्में हैं, जिनपर वह काम कर रहे हैं. इन दिनों वह आगामी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग के सिलसिले में हैदराबाद में हैं. इसमें उनके साथ पूजा हेगड़े भी लीड रोल में हैं. यह फिल्म इसी साल 30 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. बता दें कि इसके अलावा उनकी आने वाली फिल्मों में टाइगर 3 का नाम भी शामिल है.
[ad_2]
Source link