[ad_1]
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) के राईजिंग स्टार आनन्द ओझा (Anand Ojha) और एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रण’ (Rann) को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच अब इनकी इसी मूवी का टीजर वीडियो जारी कर दिया गया है, जो कि महज 1.51 मिनट का है. फिल्म का टीजर वीडियो (Teaser Video Rann) ऐक्शन के डबल डोज से भरा है और एक्टर आनंद ओझा का इसमें विकराल रूप देखने के लिए मिल रहा है, जो बुराइयों को खत्म करने का काम करते हैं. इसके साथ एक्ट्रेस काजल के साथ बीच थोड़ी-सी रोमांटिक कैमिस्ट्री भी देख सकते हैं.
काजल राघवानी और आनंद ओझा (Kajal Raghwani-Anand Ojha) की भोजपुरी फिल्म ‘रण’ टीजर वीडियो वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. इस टीजर में आनंद ओझा का खतरनाक ऐक्शन, अलग-अलग लुक में भयानक तेवर काफी रोमांचित करने वाला है. साउथ ऐक्शन पैटर्न पर इस फिल्म का ऐक्शन डिजाइन किया गया है, जो इस फिल्म का ग्राफ आम भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Movies) से अलग प्रस्तुत करता है. काजल राघवानी का लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा है. हरफनमौला अभिनेता देव सिंह एक अलग तेवर में दिख रहे हैं. फिल्म का टीजर इसके ट्रेलर और फुल मूवी को देखने के लिए दर्शकों को एक्साइटेड करता है. जब टीजर में इतना वैरिएशन है तो पूरी फिल्म कैसे बनी होगी. लगता है कि यह फिल्म प्यार, मोहब्बत, रोमांस और रोमांच से भरपूर है. यह टीजर फिल्म के प्रति भी दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ाने वाला है. इस फिल्म का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है.
कात्यायन फिल्म्स क्रियेएशन प्रा.लि. के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘रण’ के निर्माता अरुण कुमार मिश्रा और सह निर्माता ज्योति दिनेश पांडेय हैं. निर्देशक, ऐक्शन और लेखक चंद्रपंत हैं. फिल्म की कहानी और पटकथा चंद्रपंत ने लिखा है. गीतकार बिरेंद्र पांडेय और कुंदन प्रीत हैं. संगीत स्व० धनंजय मिश्रा का है. छायांकन महेश पौडेल का है. कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, गमवीर बिस्ता, रामजी लामिछाने हैं. फिल्म के एडीटर अर्जुन जीसी हैं. वीएफएक्स सत्यम राणा, ट्रेलर एडीटिंग साहिल खान ने किया है. प्रोडक्शन डिजाइनर करण सिंह हैं. पोस्टर डिजाइनर नरशु दादा और सत्यम राणा हैं. बैकग्राउंड म्यूजिक सुयोग सोतांग, मिक्सिंग मुकेश शाह ने किया है. फिल्म के मुख्य कलाकार आनंद ओझा, काजल राघवानी, मनोज टाइगर, देव सिंह, सी पी भट्ट, अयाज खान, नरेंद्र खडका, हर्षित श्रीवास्तव, वंदना पांडेय और दिव्यांश हैं.
यह भी पढ़ें- जिम में पसीना बहाते दिखे भोजपुरी पावरस्टार Pawan Singh, कहा- ‘शेर आया कर देगा टुकड़े…’, Video Viral
फिल्म के टीजर को लेकर आनंद ओझा कहते हैं कि ‘यह फिल्म दर्शकों की उम्मीद से बढ़कर होने वाली है. फिल्म का टीजर जब इतना प्यारा लग रहा है, तो सोचिए फिल्म कितनी खूबसूरत होगी. इसका थोड़ा और अंदाजा दर्शकों व भोजपुरी को प्यार करने वाले लोगों को जल्द ट्रेलर से लग जाएगा.’ आनंद ओझा ने आगे कहा कि ‘यह फिल्म आपको खूब एंटरटेन करेगी. हमने और काजल राघवानी ने इसके पहले फिल्म ‘हीरोगीरी’ में एक साथ काम कर चुके हैं.’
यह भी पढ़ें- Exclusive: बोल्ड तस्वीरों को देख कैसा होता है घरवालों का रिएक्शन, भोजपुरी एक्ट्रेस Prachi Singh ने दिया जवाब
आनन्द ओझा ने फिल्म के निर्देशक चंद्रपंत की तारीफ करते हुए कहा कि वे अच्छे इंसान हैं. उनके साथ काम करके मजा आया. वे मेरे साथ सेट पर काफी सपोर्टिव रहे. फिल्म की पूरी टीम मजेदार थी, तभी जाकर हमने एक खूबसूरत फिल्म की शूटिंग पूरी की और अब यह कुछ दिनों में सिनेमाघरों में होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: भोजपुरी, भोजपुरी सिनेमा, Kajal Raghwani, Kesari Lal Yadav- kajal raghwani
[ad_2]
Source link