
[ad_1]
संजय कपूर (Sanjay Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है. वे इस पोस्ट के जरिए दर्शकों को 90 के दौर में वापस ले जा रहे हैं. दरअसल, यह एक डांस वीडियो है, जिसमें संजय कपूर और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) फिल्म ‘राजा’ के हिट गाने ‘अंखियां मिलाऊं कभी अंखियां चुराऊं’ पर थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं.
यह वीडियो एक पार्टी का है, जिसमें जेनेलिया डिसूजा, रितेश देशमुख और फराह खान भी मौजूद थीं. माधुरी दीक्षित और संजय कपूर जैसे ही इस फेमस सॉन्ग की धुन को सुनते हैं, वैसे ही थिरकने लगते हैं.
पार्टी में मौजूद थे कई सेलेब्स
वीडियो में आप रितेश और जेनेलिया को भी देख सकते हैं. माधुरी दीक्षित और संजय कपूर ने जिस तरह से डांस किया, वह नेटिजेंस को काफी पसंद आ रहा है. संजय ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ’90 के दशक में लौट आए. क्या रात थी.’
माधुरी और संजय के डांस पर फिदा हुए नेटिजेंस
एक्ट्रेस नीलम कोठारी को डांस वीडियो काफी पसंद आया है. संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर ने अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए हार्ट इमोजी शेयर किए हैं. फराह खान ने कमेंट किया है, ‘ढूंढ ही लिया ट्यून.’ एक्ट्रेस सोनल चौहान ने कहा, ‘ओ माई गॉड. यह बेहतरीन है.’
इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘राजा’ 1995 में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी मधु और राजा के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे दोनों साथ रहने के लिए मुश्किलों का सामना करते हैं.
25 फरवरी को रिलीज होगी ‘द फेम गेम’
माधुरी दीक्षित और संजय कपूर नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ में दिखाई देंगे. मानव कौल, राजश्री देशपांडे और मुस्कान जाफरी भी इस सीरीज का हिस्सा हैं. माधुरी दीक्षित ने इसका ट्रेलर शेयर किया था और लिखा था, ‘सुना था, स्टारडम एक पल में गायब हो सकता है, अगर एक सुपरस्टार ही गायब हो जाए, ऐसा तो कभी नहीं सुना था. बहुत जल्द अपनी ‘परफेक्ट’ लाइफ की कहानी बताने आ रही हैं अनामिका आनंद.’ यह वेब सीरीज 25 फरवरी को रिलीज होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dance videos, Madhuri dixit
[ad_2]
Source link