Home Entertainment Viral Poster: दीपिका पादुकोण के लुक से नहीं हट रहीं शाहरुख खान की नजरें, एक्ट्रेस को बताया- ‘मोस्ट ग्लैमरस’

Viral Poster: दीपिका पादुकोण के लुक से नहीं हट रहीं शाहरुख खान की नजरें, एक्ट्रेस को बताया- ‘मोस्ट ग्लैमरस’

0
Viral Poster: दीपिका पादुकोण के लुक से नहीं हट रहीं शाहरुख खान की नजरें, एक्ट्रेस को बताया- ‘मोस्ट ग्लैमरस’

[ad_1]

हाइलाइट्स

25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी ‘पठान’.
फिल्म का पहला गाना ‘बेशरम रंग’ 12 दिसम्बर को होगा जारी.

मुंबई। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) अभिनीत फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) यूं तो अगले साल जनवरी में रिलीज होगी. लेकिन इस फिल्म का प्रमोशन शुरू हो चुका है और फिल्म का पहला गाना ‘बेशरम रंग’ 12 दिसम्बर को रिलीज होने जा रहा है. फिल्म के गाने को रिलीज करने से पहले शाहरुख गाने के पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. किंग खान की ओर से एक और नया पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें ​दीपिका पादुकोण येलो कलर की बिकिनी में नजर आ रही हैं.

शाहरुख ने शुक्रवार को इस गाने से जुड़ा एक पोस्टर जारी किया था. इसमें दीपिका गोल्डन कलर की बिकिनी में नजर आई थीं. अब शाहरुख ने गाने का नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें येलो बिकिनी में दीपिका पादुकोण कहर बरपा रही हैं. ‘बेशरम रंग’ 12 दिसम्बर को सुबह 11 बजे रिलीज किया जाएगा.

pathaan, pathaan movie, pathaan first song, pathaan movie first song, pathaan first song released date, deepika padukone, shahrukh khan, john abraham, शाहरुख खान, पठान, बेशरम रंग, दीपिका पादुकोण, 25 जनवरी, बॉलीवुड न्यूज, नया गाना, जॉन अब्राहम, पठान का पहला गाना

(फोटो साभार: शाहरुख खान इंस्टाग्राम)

शाहरुख ने बांधे तारीफों के पुल
दीपिका का यह दिलकश अंदाज वाला पोस्टर शेयर करते हुए शाहरुख ने दीपिका की तारीफ की है. शाहरुख ने पोस्टर के साथ लिखा है, ‘मिरर मिरर ऑन दि वॉल, शी इज दि मोस्ट ग्लैमरस ऑफ देम ऑल.’ शाहरुख ने जैसे ही दीपिका का यह नया पोस्टर जारी किया, वैसे ही यह इंटरनेट पर वायरल हो गया है. दी​पिका का यह अंदाज लोगों को लुभा रहा है और सभी इस गाने का बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं.

शाहरुख खान की ‘पठान’ का पहला गाना; ‘बेशरम रंग’ में दीपिका पादुकोण का दिखेगा किलर अंदाज

बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी.

टैग: दीपिका पादुकोने, Shahrukh khan

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here