Home Entertainment VIDEO: यो यो हनी सिंह हुए एआर रहमान के सामने नतमस्तक, गले में ‘छिपकली’ डालकर पहुंचे IIFA

VIDEO: यो यो हनी सिंह हुए एआर रहमान के सामने नतमस्तक, गले में ‘छिपकली’ डालकर पहुंचे IIFA

0
VIDEO: यो यो हनी सिंह हुए एआर रहमान के सामने नतमस्तक, गले में ‘छिपकली’ डालकर पहुंचे IIFA

[ad_1]

पंजाबी रैपर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) आईफा (IIFA 2022) में धूम मचा रहे हैं. अपने गानों के साथ अपने लुक्स को लेकर रैपर चर्चाओं में हैं. आईफा 2022 का आयोजन अबू धाबी के पास बने यस आइलैंड में हो रहे हैं, जहां बॉलीवुड सितारों को जमावड़ा देखा जा रहा है. बॉलीवुड के कई बड़े-सितारें इस अवार्ड्स फंक्शन के लिए पहुंचे हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर स्टार्स के वीडियोज और तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. एक वीडियो हनी सिंह का जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें रैपर एआर रहमान के पैरों पर नतमस्तक (Honey Singh bows down at AR Rahman feet) होते दिखाई दे रहे हैं.

आईफा नाइट (IIFA 2022) के कई वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन्ही में से एक वीडियो रैपर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) का वायरल हो रहा है, जिसमें वह परफॉर्मेंस देते हुए दिखाई दे रही हैं. तभी वह स्टेज से नीचे उतरे और सामने बैठे कंपोजर, सिंगर और सॉन्गराइटर एआर रहमान (AR Rahman) के सामने घुटनों के बल बैठकर नतमस्तक हो गए.

एआर रहनाम के उठाने पर खड़े हुए यो यो हनी सिंह
हनी सिंह काफी देर तक इसी तरह बैठे रहे. एआर रहमान इस दौरान लगातार हनी सिंह को उठाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह उठे नहीं, बाद में जब एआर रहमान सीट से खड़े हो गए और हाथ मिलाया तो हनी सिंह ने उनके हाथ चूम लिए. हनी सिंह की परफॉर्मेंस का ये हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

गले में पहनी गोल्ड लिजार्ड
सिर्फ इसी वीडियो के लिए नहीं हनी सिंह अपने लुक को लेकर भी चर्चाओं में हैं, जिसमें उन्होंने गोल्ड की लिजार्ड गले में पहने देख सकता है. हनी सिंह ने फुल स्लीव टी-शर्ट के साथ काफी कूल सनग्लासेस लगा रखे थे. इवेंट में हनी सिंह और सलमान खान की ट्यूनिंग भी काफी अटेंशन सीकिंग रहीय सलमान और हनी काफी वॉर्म ट्यूनिंग शेयर करते दिखे.

  IIFA 2022, यो यो हनी सिंह, हनी सिंह, यो यो हनी सिंह AR रहमान के चरणों में झुके, यो यो हनी सिंह IIFA 2022 लुक, हनी सिंह ने पहनी सोने की छिपकली का हार, सोशल मीडिया, वायरल न्यूज़, यो यो द सिंह, आप बिल्कुल भी

वापसी को तैयार हैं यो यो हनी सिंह
आपको बता दें कि हनी सिंह लंबे वक्त तक बॉलीवुड में छाए रहे. पिछले दिनों वह अपनी पत्नी के साथ हुई अनबन को लेकर सुर्खियों में थे. दोनों अब तलाक लेना चाह रहे हैं. लंबे वक्स से उनकी कोई नया गाना नहीं आया है, लेकिन अब खबर है कि जल्द वह नए गानों से धूम मचाने वाले हैं.

टैग: एआर रहमानी, यो यो हनी सिंह



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here