Home Entertainment VIDEO: फेमस पाकिस्तानी एक्टर को पसंद है मुंबई का ‘बड़ा पाव’, बेगम भी हैं मुंबईया खाने की शौकीन

VIDEO: फेमस पाकिस्तानी एक्टर को पसंद है मुंबई का ‘बड़ा पाव’, बेगम भी हैं मुंबईया खाने की शौकीन

0
VIDEO: फेमस पाकिस्तानी एक्टर को पसंद है मुंबई का ‘बड़ा पाव’, बेगम भी हैं मुंबईया खाने की शौकीन

[ad_1]

मुंबईः कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) जहां भी होती हैं, सबको हंसने पर मजबूर कर देती हैं. हाल ही में उन्होंने दुबई (Dubai) में ऑर्गनाइज फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अवॉर्ड (Filmfare Middle East Awards) शो होस्ट किया, जिसमें वह पाकिस्तानी एक्टर हुमायूं सईद (Humayun Saeed) से भी रुबरु हुईं और एक्ट्रेस ने उनकी टांग खींचने का भी मौका नहीं छोड़ा. हुमायूं जैसे ही स्टेज पर आए, भारती ने उन पर सवाल दाग दिया. जिसका एक्टर ने भी मजेदार अंदाज में जवाब दिया. हुमायूं और भारती का यह मस्तीभरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में भारती सिंह, पाकिस्तानी एक्टर हुमायूं सईद से पूछती हैं- ‘आपकी एक फिल्म थी – मैं लंदन नहीं जाऊंगा. तो आप क्यों नहीं जाएंगे? आपका वीजा नहीं लगा या फिर रानी के साथ आपकी बनती नहीं थी.’ भारती की बात सुनकर हुमायूं जवाब देते हैं- ‘मेरी उससे पहले भी एक फिल्म आई थी- ‘मैं पंजाब नहीं जाऊंगा’. वो हिट हो गई. जब मैं ज्यादा लालच में आ गया तो सोचा कि अब मैं ‘लंदन नहीं जाऊंगा’ बनाऊंगा.’ इस पर भारती कहती हैं- मैं आपको पंजाब लेकर चलूंगी.

भारती आगे बताती हैं कि उन्हें और उनके पति हर्ष को पाकिस्तानी खाना बहुत पसंद है. जवाब में हुमायूं बताते हैं कि उन्हें मुंबई का खाना बहुत पसंद है. वह कहते हैं- ‘मैं इंडिया भी जाउंगा और मेरी बेगम को मीठीबाई कॉलेज के सामने मिलने वाला वड़ा पाव बहुत पसंद है.’

टैग: Bharti Singh, मनोरंजन, सोशल वायरल



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here