
[ad_1]
दिशा परमार (Disha Parmar) इन दिनों टीवी सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ को लेकर चर्चा में हैं. ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) के रनर अप रहें सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) की इस दुल्हनियां की सिंपल और सोबर लुक पर फैंस दीवाने हो जाते हैं. होली के मौसम में कहीं से भी रंग गुलाल का अटैक हो सकता है. ऐसे में रंगों से बच कर भागते हुए दिशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दिशा की सादगी देख भला कौन न फिदा हो जाए.
दिशा परमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक्ट्रेस पैपराजी को पोज दे रहीं हैं तभी उन्हें लगा कि पीछे से किसी ने उनके ऊपर रंग डाल दिया है. घबरा कर चीखते हुए दिशा वहां से भाग कर अपनी कार के पास जा पहुंचीं. इसके बाद होली की शुभकामना देते हुए कहती हैं कि हैप्पी होली, सुरक्षित रहें, अपने धर पर होली खेलें, ज्यादा बाहर मत निकलें’.
साड़ी में खूबसूरत दिशा परमार
दिशा परमार मिनिमम मेकअप में ब्लैक जींस, ऑरेंज टीशर्ट और ब्लू कलर के डेनिम जैकेट में बहुत प्यारी लग रही हैं. वहीं, शूटिंग सेट पर रंग बिरंगे फूलों के बीच साड़ी पहने दिशा ने अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की . मैरून व्हाइट कलर की साड़ी में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं. अपनी तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में दिशा ने लिखा ‘रंगी सारी गुलाबी चुनरिया रे…मोहे मारे नजरिया सांवरिया रे’. ये फोटोज ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ टीवी सीरियल से सेट पर क्लिक करवाया गया है. फैंस मिसेज राम के नाम से तारीफ करते नजर आ रहे हैं.

(फोटो साभार: dishaparmar/Instagram)
दिशा परमार को साड़ी में देख फैंस एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. फैंस दिशा की तारीफ करते हुए लिख रहे हैं कि होली स्पेशल एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है.
दिशा परमार और सिंगर राहुल वैद्य की क्यूट जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते हैं. टीवी के फेमस शो‘बिग बॉस’के घर में ही राहुल ने दिशा को प्रपोज किया था.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले न्यूज़18 इंडिया पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
टैग: बिग बॉस 14, Disha parmar, राहुल वैद्य
[ad_2]
Source link