
[ad_1]
VIDEO | चदरिया | #NehaRaj | Chadariya | #SabaKhan | New Bhojpuri Lokgeet Song 2022: भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Cinema) में बहुत ही काम समय में अपनी आवाज के दम पर मुकम्मल स्थान बनने वाली मशहूर सिंगर नेहा राज (Neha Raj) का नया सांग ‘चदरिया’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल चैनल पर रिलीज हो चुका है. गाने में अभिनेत्री सबा खान (Saba Khan) ने अपनी हुस्न की बिजली गिरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. ‘चदरिया’ सॉन्ग (Bhojpuri New Song) में सबा की नई नई शादी हुई है जिसमें वे सिंदूरी कलर की साड़ी पहन घूंघट डाले दिखती हैं लेकिन बाद में एक्टर संग अपने सेंसुअस एक्सप्रेशन दिखाती हैं.
गाने में सबा खान ने दिए कमाल के एक्सप्रेशन
वीडियो में सबा खान का अंदाज-ए-बयां कमाल का है और उन्होंने दर्शकों को इंप्रेस करने के लिए अपने परफोर्मेंस में 100 फीसदी देने की पूरी कोशिश की है. वीडियो में सबा अपने को-एक्टर से कहती हैं कि हमको सीखा दे प्यार करिके आये न आये चदरिया में…इस गाने को नेहा राज ने आवाज दी है और सबा ने रोमांस का तड़का लगाया है. गाने को शादी के मंडप वाले लोकेशन पर फिल्माया गया है जो कि वीडियो में भी दिखता है. म्यूजिक सॉन्ग में एक खास बात है इसमें बैकग्राउंड डांसर उल्टी पगड़ी पहने हुए डांस करते दिखाई देते हैं.
प्यार मोहब्बत और मस्ती से भरा यह वीडियो सॉन्ग देखने और सुनने में बड़ा अच्छा लगता है. नेहा राजा द्वारा गाया गया ये गाना जल्द ही हर भोजपुरी दर्शक की जुबान पर होगा. भोजपुरी म्यूजिकल एल्बम ‘चदरिया’ को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी ने प्रस्तुत किया है जिसके लिरिक्स पूजा द्विवेदी ने लिखे हैं. इसका संगीत आर्या शर्मा ने दिया है और निर्देशन भोजपुरिया ने किया है. सबा खान के डांस की कोरियोग्राफी गोल्डी जैसवाल और बॉबी जैक्सन की है, वही इसे एडिट मीत जी ने किया है. इसके प्रोडक्शन की जिम्मेदारी ज़ुबैर शाह और पंकज सोनी ने संभाली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: भोजपुरी, भोजपुरी गाने, ट्रेंडिंग भोजपुरी गाने, वायरल भोजपुरी गाने
[ad_2]
Source link