Home Entertainment VIDEO: आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी वाली खबर पर जोर-जोर से चिल्लाईं राखी सावंत, कहा- ‘मैं मौसी बनने वाली हूं’

VIDEO: आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी वाली खबर पर जोर-जोर से चिल्लाईं राखी सावंत, कहा- ‘मैं मौसी बनने वाली हूं’

0
VIDEO: आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी वाली खबर पर जोर-जोर से चिल्लाईं राखी सावंत, कहा- ‘मैं मौसी बनने वाली हूं’

[ad_1]

बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor and Alia Bhatt) पेरेंट बनने वाले हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह गुड न्यूज शेयर की है. शादी के 3 महीने बाद ही ये गुड न्यूज देकर आलिया ने सभी को सरप्राइज कर दिया है. खबर आने के बाद आलिया समेत पूरी फैमिली को बधाई देने वालों का तांता लग गया है. ‘ड्रामा क्वीन’ राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने भी एक पोस्ट शेयर कर बड़े ही खास अंदाज में आलिया और रणबीर को बधाई है. राखी ने कहा कि वह बेहद खुश हैं, मौसी जो बनने वाली हैं.

बॉलीवुड पैपराजी विरल भयानी की तरफ से शेयर किए एक वीडियो में राखी सावंत को आलिया और रणबीर को बधाई देते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो राखी सावंत से खुद शूट किया है. वीडियो में आलिया-रणबीर की शादी की तस्वीर भी लगाई गई है. इस वीडियो में राखी सावंत कार में बैठी कहीं जाती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में वह कह रही हैं, “Hello Guys, आज मैं इतनी खुश हूं और ट्रैवलिंग में हूं आदिल के साथ. कॉन्ग्रैचुलेशन्स, आज मैं मौसी बन गईं, बिल्कुल, बिल्कुल मैं मौसी बन गईं.”

‘मैं बहुत एक्साइटेड हूं’
फिर राखी जोर से चिल्लाकर कहती हैं, “आलिया मम्मा बनने वाली हैं, रणबीर पापा बनने वाले हैं और मैं मौसी बनने वाली हूं.” वाह, कितनी अच्छी खुशखबरी है. आलिया आई एम सो हैप्पी, नीतू कपूर दादी बनने वाली हैं और मैं मौसी. मैं बहुत एक्साइटेड हूं. कितना अच्छा लगता है, जब घर में एक नन्हा-मुन्ना आता है या आती है. परिवार कम्प्लीट हो जाता है. पूरी दुनिया इंतजार में है कि आलिया का बेबी कैसा होगा, क्यूट. वाह, गॉड ब्लेस यू आलिया एंड रणबीर. मैं सच में बहुत खुश हूं, बहुत एक्साइटेड हूं.”

लोगों को पसंद आया राखी का यह अंदाज
लोगों को राखी सावंती का यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है, साथ ही काफी हंसी भी आ रही है. जब से आलिया और रणबीर ने यह बताया कि वे पेरेंट्स बनने जा रहे हैं, फैंस, दोस्तों और फॉलोअर्स से लगातार बधाई संदेश आ रहे हैं. मौनी रॉय (Mouni Roy) ने भी आलिया और रणबीर को बधाई दी. उन्होंने लिखा, “ओम नमः शिवाय, बेहद खुशी.” वहीं, ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ की मेजबानी कर रहे करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने भी जज नीतू कपूर (Neetu Kapoor) को जल्द दादी बनने के लिए बधाई दी.

आलिया भट्ट ने आज इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में वह अस्पताल के बेड पर लेटी हुई हैं. उनकी सोनोग्राफी हो रही है. कंप्यूटर स्क्रीन को ब्लर कर उस पर हार्ट इमोजी बनाया है. तस्वीर को शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, “हमारा बच्चा… जल्द आ रहा है.” तस्वीर में आलिया के बगल में कोई शख्स भी बैठा है. तस्वीर से मालूम पड़ता है कि वह शख्स रणबीर कपूर हो सकते हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में आलिया ने शेर-शेरनी और उनके एक बच्चे की फोटो शेयर की है.

टैग: आलिया भट्ट, राखी सावंती



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here