Home Entertainment VIDEO: अंकिता लोखंडे ने ‘तुलसी वीरानी’ स्टाइल में दिखाई अपने घर की झलक, स्मृति ईरानी ने दिया आशीर्वाद

VIDEO: अंकिता लोखंडे ने ‘तुलसी वीरानी’ स्टाइल में दिखाई अपने घर की झलक, स्मृति ईरानी ने दिया आशीर्वाद

0
VIDEO: अंकिता लोखंडे ने ‘तुलसी वीरानी’ स्टाइल में दिखाई अपने घर की झलक, स्मृति ईरानी ने दिया आशीर्वाद

[ad_1]

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने टीवी के फेमस सीरियल ‘क्योंकि सास भी बहू थी’ की याद फैंस को दिला दी. एकता कपूर (Ekta Kapoor) के इस सीरियल के इंट्रो को अंकिता ने तुलसी वीरानी के अंदाज में रिक्रिएट कर सोशल मीडिया पर शेयर किया तो सीरियल की लीड एक्ट्रेस रहीं स्मृति ईरानी को भी उनका अंदाज पसंद आया. एकता समेत कई सेलेब्स ने अंकिता के इस मजेदार वीडियो पर प्यार जताया है.

‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने गृह प्रवेश के समय एक मजेदार वीडियो बनाया था. इस वीडियो में ‘क्योंकि सास भी बहू थी’ के अंदाज में अपने घर के हर सदस्य से मुलाकात करवाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में अंकिता ने स्मृति ईरानी को शानदार तरीके से कॉपी किया है. तुलसी वीरानी जिस अंदाज से सीरियल के शुरू में अपने घर का दरवाजा खोल कर अंदर बुलाते हुए हर सदस्य से परिचय करवाती थी, उसी तरह अंकिता भी हस्बैंड, सास, ससुर, जेठ, जिठानी, मां, पंडित जी सबसे मिलवाती नजर आ रही हैं.

एकता कपूर और स्मृति ईरानी को अंकिता ने टैग किया
अंकिता लोखंडे ने टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ में अर्चना देशमुख नामक लड़की का रोल प्ले किया था. इस वीडियो को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा ‘अर्चना देशमुख एक्स तुलसी वीरानी. अपने गृहप्रवेश के मौके पर अपनी फैमिली के साथ इस वीडियो को रिक्रिएट करने में बहुत मजा आया. ये आपके लिए है एकता कपूर और स्मृति ईरानी मैम, तुलसी सदा हमारे दिल में रहेगी. उम्मीद है कि आप दोनों को पसंद आएगा’.


ये भी पढ़िए-Smart Jodi Winner: अंकिता लोखंडे-विक्‍की जैन बने ‘स्मार्ट जोड़ी’ के विजेता,ट्रॉफी संग मिला खूब सारा पैसा!

अंकिता का अंदाज स्मृति और एकता को आया पसंद
अंकिता लोखंडे के इस शानदार परफॉर्मेंस पर स्मृति ईरानी ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए ‘गॉड ब्लेस’  कहा तो एकता कपूर ने अर्चना की तारीफ की. वहीं कंगना रनौत को भी अंकिता का अंदाज पसंद आया. इसके अलावा टीवी एक्टर कुशल टंडन समेत कई सेलेब्स अंकिता की इस अदा पर फिदा हो रहे हैं. अंकिता लोखंडे इस वीडियो में रेड कलर की बनारसी साड़ी और टेंपल ज्वैलरी में नई नवेली बहू के रूप में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

टैग: Ankita Lokhande, एकता कपूर, स्मृति ईरानी



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here