[ad_1]
शाहरुख खान के गाने पर ट्विंकल खन्ना: बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) भले ही एक्टिंग की दुनिया में कमाल नहीं दिखा पाईं, लेकिन बतौर लेखक उन्होंने खूब प्रसिद्धि प्राप्त की. वह एक लेखिका और एक्ट्रेस के अलावा फिल्म प्रोड्यूसर और इंटीरियर डिजाइनर भी हैं. हालांकि, लगता है कि, एक्ट्रेस के ये स्किल्स काफी नहीं हैं, इसलिए उन्होंने एक और कला को सीखा और उसकी झलक अपने फैंस को दिखाई.
दरअसल, टैलेंटेड अदाकार ट्विंकल खन्ना इन दिनों गिटार बजाना सीख रही हैं, जिसमें उन्होंने महारथ हासिल कर ली है और इसका प्रमाण उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल से दिखाई है. पूर्व एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘डर’ के गाने ‘जादू तेरी नज़र’ की धुन बजाती हुई नजर आ रही हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए ट्विंकल खन्ना ने बताया है कि, नए कौशल को सीखने की कोई उम्र नहीं होती है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, “एक नया कौशल सीखना शुरू करने में कभी देर नहीं होती है. मैंने फैसला किया कि, मैं गिटार बजाना सिखूंगी. एक दिन मैं इसमें भी अच्छी हो जाऊंगी.”
ट्विंकल खन्ना ने अपने करियर में ‘दिल तेरा दीवाना’, ‘मेला’, ‘जुल्मी’, ‘इतिहास’ और ‘बादशाह’ जैसी फिल्मों में काम किया है, जबकि सुपरहिट फिल्म ‘पैडमैन’ को प्रोड्यूस किया है. ट्विंकल ने कई किताबें भी लिखी हैं, जिनमें ‘Pyjamas are Forgiving’, ‘The Legend of Lakshmi Prasad’ और ‘Mrs Funnybones’ शामिल हैं. कुछ समय पहले ही ट्विंकल ने घोषणा की थी कि, वह अपनी किताब ‘The Legend of Lakshmi Prasad’ के शॉर्ट स्टोरी ‘सलाम नोनी अप्पा’ पर एक फिल्म बनाएंगी.
यह भी पढ़ें
Hrithik Roshan Share Emotional Post: डेब्यू के लिए तैयार ऋतिक की बहन पश्मीना, शेयर किया इमोशनल पोस्ट
Russia vs Ukraine वॉर के बीच प्रियंका चोपड़ा ने बच्चों के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, ऐसे मांगी मदद
[ad_2]
Source link