
[ad_1]
मुंबई। एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) के कथित आत्महत्या के मामले में जेल में बंद अभिनेता शीजान खान की बहनों ने बयान जारी किया है. शफक नाज (Shafaq Naaz) और फलक नाज (Falak Naaz) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर बयान जारी कर लोगों से अपनी और अपने परिवार की प्राइवेसी को बनाए रखने का अनुरोध किया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनके भाई के बेवजह फंसाया जा रहा है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए शीजान की बहन शफक नाज (Shafaq Naaz) और फलक नाज (Falak Naaz) ने कहा, ‘जिस तरह से हर कोई कहानी के दूसरे पक्ष को जानने के लिए उत्सुक है, हम भी उतने ही उत्सुक हैं. लेकिन फिलहाल हम चाहते हैं कि हमारे परिवार को प्राइवेसी दें.’
‘पुलिस को काम करने दीजिए’
इसके अलावा लिखा, ‘दोनों परिवार इस समय पीड़ित है और सही वक्त आने पर हम सभी से बात करेंगे. सभी लोगों को प्रभावित परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करना चाहिए’. बता दें कि यह पोस्ट बीते सोमवार को शेयर किया गया है. पोस्ट में आगे लिखा, ‘ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि हमने एक अनमोल इंसान को खो दिया और दूसरे को गिरफ्तार कर लिया है. शीजान के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस को काम करने दीजिए.’
शीजान के बहनों ने लिखा- हमारी चुप्पी को कमजोरी न समझें
साथ ही लिखा, ‘मुझे विश्वास है कि एक निर्दोष व्यक्ति को बिना किसी आरोप को फंसाया गया है. ये स्थिति परिवार के सभी सदस्यों के लिए बहुत डरावना है. हम इस वक्त पुलिस का सहयोग करना चाहते हैं और सच्चाई सामने लाना चाहते हैं.’ इसके अलावा पोस्ट में लिखा कि हमें भारतीय न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है और हमें उम्मीद है कि सच्चाई की जीत होगी. कृपया हमारी चुप्पी को हमारी कमजोरी न समझें. हम सही वक्त आने पर जल्द ही बोलेंगे.
24 दिसंबर को तुनिषा की मिली थी लाश
बता दें कि मंगलवार को टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) का मीरा रोड स्थित शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान तुनिषा की मां का रो-रोकर बुरा हाल था. बता दें कि टीवी सीरियल ‘अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल’ (Ali Baba: Dastaan-E-Kabul) में शहजादी मरियम के किरदार में नजर आने वाली टीवी एकट्रेस तुनिषा शर्मा ने बीते दिनों 24 दिसंबर को शीजान के मेकअप रूम में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया था. लंच करने के 15 मिनट बाद ही टीवी एक्ट्रेस तुनिषा के अचानक सुसाइड की खबर ने सभी को सन्न कर दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बॉलीवुड नेवस, मनोरंजन समाचार।
प्रथम प्रकाशित : 27 दिसंबर, 2022, 21:02 IST
[ad_2]
Source link