Home Entertainment Tunisha Sharma की मौत के बाद, शीजान खान ने सीक्रेट गर्लफ्रेंड से की थी 2 घंटे बात, डैमेज मिला तुनिशा का मोबाइल

Tunisha Sharma की मौत के बाद, शीजान खान ने सीक्रेट गर्लफ्रेंड से की थी 2 घंटे बात, डैमेज मिला तुनिशा का मोबाइल

0
Tunisha Sharma की मौत के बाद, शीजान खान ने सीक्रेट गर्लफ्रेंड से की थी 2 घंटे बात, डैमेज मिला तुनिशा का मोबाइल

[ad_1]

मुंबई। Tunisha Sharma Death Case: तुनिशा शर्मा केस में चल रही जांच में वालीव पुलिस की जांच में नया खुलासा हुआ है. पुलिस ने शीजान खान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड की पहचान कर ली है. शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड मुम्बई की ही रहने वाली और टीवी इंडस्ट्री में ही करती है. वालीव पुलिस के मुताबिक, 24 दिसंबर को तुनिशा के आत्महत्या कर लेने के बाद शीजान ने इस सीक्रेट गर्लफ्रेंड से फ़ोन पर करीब 2 घन्टे बात की थी. पुलिस जल्द ही इस सीक्रेट गर्लफ्रेंड का दर्ज करेगी बयान करेगी.

इसके अलावा, पुलिस को तुनिशा शर्मा का फोन डैमेज अवस्था मे सीरियल सेट से मिला है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस फ़ोन को सुसाइड करने से पहले तुनिशा ने डैमेज किया था या किसी और ने उनके सुसाइड के बाद डैमेज किया है. इतना ही नहीं, सीरियल के सेट से पुलिस को एक लव लेटर मिला है. पुलिस के मुताबिक तुनिशा ने यह लेटर शीजान के लिए कुछ दिनों पहले लिखा था.

पुलिस के मुताबिक, आत्महत्या से पहले तुनिशा शर्मा और शीजान खान के बीच सेट पर बातचीत हुई थी, लेकिन क्या बातचीत हुई थी, इसका जवाब शीजान सही तरीके से नहीं दे रहा है. बता दें कि इस एक दिन पहले पुलिस को शीजान और उनकी सीक्रेट गर्लफ्रेंड की 250 पन्नों की व्हाट्सएप चैट्स मिली थीं. शीजान जून 2022 से ही इस सीक्रेट गर्लफ्रेंड से बात कर रहे थे.

पुलिस इन्हीं चैट्स के आधार पर आज शीजान खान से फिर पूछताछ करेगी.

टैग: तुनिषा शर्मा सुसाइड केस, टीवी अभिनेता

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here