Home Entertainment Throwback: जगजीत सिंह ने 90s के इस पॉपुलर सिंगर को दिलाया था ब्रेक, गाना सुनते ही दिए थे 1500 रुपए

Throwback: जगजीत सिंह ने 90s के इस पॉपुलर सिंगर को दिलाया था ब्रेक, गाना सुनते ही दिए थे 1500 रुपए

0
Throwback: जगजीत सिंह ने 90s के इस पॉपुलर सिंगर को दिलाया था ब्रेक, गाना सुनते ही दिए थे 1500 रुपए

[ad_1]

नई दिल्ली: गजल के बादशाह, सुरों के सरताज जगजीत सिंह (Jagjit Singh) की कल बर्थ एनिवर्सरी (Jagjit Singh Birth Anniversary) है. जगजीत सिंह ने अपनी जादुई आवाज से दुनियाभर के लोगों को मदहोश कर दिया करते थे. संगीत और गजल की दुनिया में एक दौर आया था जब भारत नहीं बल्कि पूरी दुनिया से लोग जगजीत सिंह की गजलों को सुनने के लिए बेताब रहते थे. दुनिया के तमाम कोनों में जगजीत सिंह (Jagjit Singh) के गजलों के प्रोग्राम में लाखों की भीड़ जमा होती थी.

कई सिंगर्स की मदद की
गजलों से बॉलीवुड में जगजीत सिंह ने एक अलग पहचान बनाई थी. बॉलीवुड गानों के अलावा जगजीत सिंह की कई ऐसी गजलें हैं जिसे सुनने के बाद दिल, रूह, दिमाग में शांति छा जाती है. मखमली आवाज उनकी ऐसी थी कि लोग अपना तनाव दूर कर तरोताजा महसूस करने के लिए उनके गजल सुनते थे. जगजीत सिंह ने कई सिंगर्स को बॉलीवुड में ब्रेक देने में मदद की थी. खुद 90 के दशक के सुपरस्टार सिंगर कुमार सानू भी उनमें से एक हैं.

खुद कुमार सानू ने किया था खुलासा
इस बात का खुलासा खुद कुमार सानू ने किया था कि जगजीत सिंह की मदद से कुमार सानू को पहला ब्रेक कल्याणजी आनंदजी ने दिया है. अपने इंटरव्यू में कुमार सानू ने कहा था, ‘जिस स्टूडियो में मैं जाया करता था उसी में जगजीत जी भी अपने गजल की रिकॉर्डिंग के लिए आते थे. जब उन्होंने मेरा गाना सुना तो वो बहुत इंप्रेस हुए. जगजीत सिंह वहीं मुझसे मिलना चाहते थे. मुझे बिल्कुल भी आइडिया नहीं था कि वो भी उसी स्टूडियो में हैं.’

Jagjit Singh help kumar sanu in getting break in bollywood

कुमार सानू ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था. (फाइल फोटो)

जब किशोर कुमार के गाने को सुना..
कुमार सानू ने बताया था, ‘मैं जगजीत जी से मिलते ही पैर छूकर उन्हें प्रणाम किया. उन्होंनो अगले दिन 12 बजे अपने घर पर बुलाया और मैं अगले दिन सही समय पर पहुंच गया. मिलते ही उन्होंने मुझसे किशोर कुमार को कोई मस्तीभरा गाना गाने को कहा. मैंने ‘मेरे सामने वाली खिड़की पर’ उनके लिए गाया. उन्होंने मुझे एक कलम और पेपर दिया और एक नया गाना सीखने को कहा. मैं पांच मिनट तक गाना सीखा और वो मुझे एक पॉपुलर स्टूडियो में ले गए.’

कुमार सानू ने कहा था, ‘उन्होंने महज 15 मिनट के बाद पूरा गाना उन्हें सुनाया. जगजीत जी ने पॉकेट से 1500 निकालकर मुझे दिए. फिर हम मिलने के लिए कल्याणजी आनंद जी से गए. उन्होंने मेरा गाना सुना और पसंद भी किया. इस तरह से मेरा करियर शुरू हो गया.’ कुमार सानू ने यह इंटरव्यू 2015 में दिया था.

Tags: Bollywood, Jagjit Singh

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here