
[ad_1]
स्वाति सतीश रूट कैनाल सर्जरी: भारतीय सिनेमा (Indian Cinema) में ऐसे कई सेलेब्स हैं जो बेहतर दिखने के लिए अपने लुक्स और बॉडी में कई तरह के एक्सपेरिमेंट करवाते हैं. किसी ने हेयर ट्रांसप्लेंट कराया है तो तमाम एक्ट्रेस ने अपने नाक, गाल, होंठ की सर्जरी कराई है. लेकिन इस तरह की चीजों में कई बार एक्सपर्ट आपको एक बेहतर लुक देते हैं तो तमाम दफा बिगाड़ भी देते हैं. कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस स्वाति सतीश (Actress Swathi Sathish) इन दिनों अपने बिगड़े हुए चेहरे को लेकर चर्चा में हैं. अभिनेत्री ने हाल ही में अपनी रूट कैनाल सर्जरी (root canal surgery) कराई थी जिसके चलते उनके नयन नक्श पूरी तरह से बदल चुके हैं और वे पहचान में भी नहीं आ रहीं.
सूजे चेहरे के कारण घर से नहीं निकल रहीं एक्ट्रेस
अभिनेत्री की सर्जरी के बाद की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं जिन्हें देख लगता है कि वे अपनी असली खूबसूरती खो चुकी हैं. ट्रीटमेंट करने के बाद डॉक्टरों ने स्वाति सतीश को बताया था कि सूजन थोड़े समय के बाद कम हो जाएगी और यह एक सामान्य प्रतिक्रिया थी. हालांकि, उनके चेहरे की हालत बद से बदतर होती चली गई और सर्जरी के 20 दिनों के बाद भी सूजन कम नहीं हुई. एक कन्नड़ न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस क्लिनिक की डॉक्टर की लापरवाही से बहुत परेशान हैं और सूजे हुए चेहरे के कारण वे कई दिनों से वे घर से बाहर भी नहीं निकल रही हैं. वहीं दूसरी ओर उनकी एक फिल्म भी रिलीज के लिए तैयार है जिसका वे इस हालत में प्रमोशन तक नहीं कर पा रही हैं.
डॉक्टर ने की थी ये गलती
इंडिया टुडे से बातचीत में स्वाति सतीश ने उनकी रूट कैनाल सर्जरी के प्रोसेस के बारे में खुलासा किया. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने सेकंड ओपिनियन के लिए एक दूसरे डेंटिस्ट को कंसल्ट किया, तो उन्हें पता चला कि जिस डॉक्टर ने उनकी सर्जरी की थी और तब डॉक्टर ने उन्हें सोडियम हाइपोक्लोराइट का इंजेक्शन लगाया, इसके बाद एनेस्थीसिया दिया था. जबकि, दूसरे डेंटिस्ट ने एक्ट्रेस को बताया कि उस डॉक्टर को पहले एनेस्थीसिया और फिर सोडियम हाइपोक्लोराइट का इंजेक्शन लगाना चाहिए था. अभिनेत्री का कहना है कि जब डॉक्टर ने मुझे सोडियम हाइपोक्लोराइट का इंजेक्शन लगाया, ‘मैं रो पड़ी और चीखने लगी थी. तभी डॉ. उन्हें सेलाइन का इंजेक्शन लगाता तो उनका चेहरा नहीं बिगड़ता.’
स्वाति 2022 की फिल्म ‘एफआईआर’ में विष्णु विशाल और 2016 की फिल्म ‘6 से 6’ के साथ अपने काम के लिए जानी जाती है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी और कई शॉर्ट फिल्मों में भी काम किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
प्रथम प्रकाशित : 23 जून 2022, दोपहर 1:48 बजे IST
[ad_2]
Source link