Home Entertainment Sugandha Mishra B’day: कपिल शर्मा की वजह से कॉमेडियन बनी थीं सुगंधा मिश्रा, खुद किया था खुलासा

Sugandha Mishra B’day: कपिल शर्मा की वजह से कॉमेडियन बनी थीं सुगंधा मिश्रा, खुद किया था खुलासा

0
Sugandha Mishra B’day: कपिल शर्मा की वजह से कॉमेडियन बनी थीं सुगंधा मिश्रा, खुद किया था खुलासा

[ad_1]

सिंगर, एक्टर और स्टैंडअप कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. वो एक मल्टी टैलेंटड अदाकारा हैं, जो कई माध्यम में अपना हुनर दिखा चुकी हैं. सुगंधा मिश्रा आज अपना 34वां जन्मदिन (Sugandha Mishra Birthday) मना रही हैं. सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं. सुगंधा मिश्रा का जन्म जालंधर में हुआ था और उन्होंने मास्टर्स की पढ़ाई संगीत में पूरी की है. शुरुआत से उनकी संगीत में रुचि थी.

शायद आप न जानते हों, लेकिन सुगंधा मिश्रा असल में संगीत से जुड़े प्रतिष्ठित इंदौर घराना से ताल्लुक रखती हैं. वो अपने परिवार की चौथी पीढ़ी हैं, जिन्होंने संगीत में करियर बनाया. संगीत की शिक्षा भी उन्होंने अपने दादाजी से ही ली. सुगंधा मिश्रा ‘सारेगामापा सिंगिग सुपरस्टार’ नाम के रियलिटी शो में हिस्सा लिया और थर्ड रनर अप बनीं. उन्होंने कई शो को होस्ट किया और कुछ फिल्मों में गाने भी गाए लेकिन सबसे पहले उन्हें ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के ऑडिशन में चुनी गई थीं और स्टैंड अप कॉमेडियन बन गईं.

कपिल शर्मा को दिया था क्रेडिट
सुगंधा मिश्रा ने 2014 में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में स्टैंड अप कॉमेडियन बनने का श्रेय कपिल शर्मा को दिया था. सुगंधा मिश्रा ने खुलासा किया था कि वो और कपिल शर्मा एक ही कॉलेज के हैं और सिर्फ एक बैच का अंतर था. सुगंधा मिश्रा ने कहा था, ‘हम और कपिल भैया कॉलेज में यूथ फेस्टिवल साथ में करते थे. वो थियेटर के लिए जाते थे और मैं सिंगिग के लिए. जब ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ का ऑडिशन हुआ और मैं, राजबीर कौर और भारती सेलेक्ट हुए थे.’

फैमिली ने किया इनकार
सुगंधा मिश्रा ने आगे कहा था, ‘मेरा परिवार मुझे मुंबई भेजने में डर रहा था, लेकिन कपिल भैया ने मेरे पैरेंट्स को मना लिया कि भेज दो, मेरे रिस्क पर भेज दो, मैं उसके भाई जैसा हूं. अगर वो नहीं होते तो चीजें मेरे लिए आज शायद अलग होती. मैं यहां कपिल भैया की वजह से हूं.’

कपिल शर्मा के साथ किया काम
सुगंधा मिश्रा आगे जाकर कपिल शर्मा के शो में भी नजर आईं. उन्होंने कपिल शर्मा के साथ 2013 में ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल’ और 2016 में ‘द कपिल शर्मा शो’ में काम किया. उनका ‘विद्यावती’ टीचर का किरदार काफी लोकप्रिय हुआ था.

मल्टी टैलेंटेड हैं सुगंधा
आपको बता दें कि सुगंधा मिश्रा ‘हीरोपंती’ फिल्म भी कर चुकी हैं. लेकिन म्यूजिक अभी भी उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मूवी तो मुझे ऐसे ही मिल गई. लेकिन मेरा फोकस संगीत पर ही है. मेरा सपना मेरे गुरू और दादाजी के नाम पर मुंबई में एक म्यूजिक इंस्टिट्यूट खोलना है.’

टैग: कपिल शर्मा, सुगंधा मिश्रा

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here