Home Entertainment Singer KK Death: सिंगर केके के निधन के बाद बॉलीवुड में पसरा मातम, अक्षय कुमार बोले- स्तब्ध हूं

Singer KK Death: सिंगर केके के निधन के बाद बॉलीवुड में पसरा मातम, अक्षय कुमार बोले- स्तब्ध हूं

0
Singer KK Death: सिंगर केके के निधन के बाद बॉलीवुड में पसरा मातम, अक्षय कुमार बोले- स्तब्ध हूं

[ad_1]

कृष्णकुमार कुन्नाथ का निधन: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कंसर्ट में परफॉर्म करने के कुछ देर बाद मंगलवार को मशहूर सिंगर केके (कृष्णकुमार कुन्नाथ) का निधन हो गया. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. 53 वर्षीय केके (Krishnakumar Kunnath) ने हिंदी में 200 से ज्यादा गाने गाए हैं. उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी और बंगाली सहित अन्य भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए हैं. कृष्णकुमार कुन्नाथ के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई.

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा, ”केके के निधन के बारे में जानकर बेहद दुखी और स्तब्ध हूं. ओम शांति”

गायक से नेता बने बाबुल सुप्रियो ने कहा, ”मेरी कई निजी यादें केके के साथ जुड़ी हैं. हमने एक साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. वह एक शानदार व्यक्ति थे.” पूर्व क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने लिखा ”कोलकाता में परफॉर्मेंस के बाद केके के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. जीवन कितना नाजुक है इसका एक और उदाहरण देखने को मिल रहा है. उनके परिवार और मित्रों के लिए संवेदनाएं, ओम शांति.”

टेलीविजन शो तारक मेहता का उलटा चश्मा में बबिता का किरदार निभाने वालीं मुनमुन दत्ता ने सिंगर केके की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, ”मेरे जैसे हर संगीत प्रेमी के लिए यह चौंकाने वाला है. भगवान क्या हो रहा है. जीवन इतना अप्रत्याशित है. ओम शांति.”

मशहूर सिंगर अरमान मलिक ने ट्वीट कर लिखा, ”हम सभी के लिए एक और चौंकाने वाली क्षति और बेहद दुखद घटना. विश्वास नहीं हो रहा है कि हमारे केके सर नहीं रहे… क्या हो रहा है.”

कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर गायकों में एक थे. केके ने अपनी आवाज में कई गाने गाए. उन्होंने मराठी, बंगाली, गुजराती, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और तमिल गानों के लिए अपनी आवाज दी। जबकि हिंदी फिल्म के जिन गानों को उन्होंने आवाज दी वो हिट रहे.

इसे भी पढ़ेंः

Singer KK Death: कोलकाता में सिंगर केके का निधन, कंसर्ट के बाद पड़ा दिल का दौरा

Sidhu Moose Wala Cremation: पसंदीदा ट्रैक्टर पर निकली मूसेवाला की अंतिम यात्रा, दूल्हे की तरह सजाया गया, उमड़े सैकड़ों लोग



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here