Home Entertainment Shark Tank India के जज अशनीर ग्रोवर ने जिस ब्रांड के कपड़ों को कहा ‘पोंछा बनाऊंगा’, Wife ने पहनी उसी की ड्रेस

Shark Tank India के जज अशनीर ग्रोवर ने जिस ब्रांड के कपड़ों को कहा ‘पोंछा बनाऊंगा’, Wife ने पहनी उसी की ड्रेस

0
Shark Tank India के जज अशनीर ग्रोवर ने जिस ब्रांड के कपड़ों को कहा ‘पोंछा बनाऊंगा’, Wife ने पहनी उसी की ड्रेस

[ad_1]

एंटरप्रिन्योर को ‘शार्क टैंक इंडिया’ (Shark Tank India) में इनवेस्टमेंट पाने के लिए अपने प्रोडक्ट या आइडिया को शो के जजों के सामने प्रेजेंट करते हुए देखा गया था. जब शो में फैशन डिजाइनर नीति सिंघल ने अपने ब्रांड की ड्रेसेज को प्रेजेंट किया तो अशनीर ग्रोवर ने इन्हें गंदा बताया. उन्होंने नीति सिंघल के प्रोडक्ट को सिरे से नकार दिया और इन्हें पोंछे की तरह इस्तेमाल करने की बात कही थी.

दिलचस्प बात यह है कि अशनीर ग्रोवर ने जब ‘द कपिल शर्मा शो’ में शिरकत की तो उनकी बीवी इसी ब्रांड के कपड़े पहने दिखीं. नीति सिंघल ने जब इस बात को नोटिस किया तो उन्होंने अशनीर ग्रोवर पर तंज कसने में देर नहीं की. उन्होंने अशनीर पर एक मीम बनाया, जिसमें वे उन्हीं के अंदाज में कटाक्ष कर रही हैं.

अशनीर ग्रोवर ने नीति के ब्रांड को बताया था ‘गंदा फैशन’
अशनीर ग्रोवर को शो के एक वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है, ‘यह बहुत ही गंदा फैशन है. इसे मेरे घर पर कोई नहीं पहनने वाला. इसे बंद कर दो. आप क्यों अपना टाइम वेस्ट कर रहे हो.’ अशनीर ने शो में उनकी ड्रेसेज को पोंछे के तौर पर इस्तेमाल करने की बात कही थी. नीति ने इंस्टा पर शेयर किए वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘हमारे ब्रांड को माधुरी जैन ग्रोवर ने सपोर्ट किया. हम उनका आभार जताते हैं. हमें आपसे प्यार है.’

नीति सिंघल का इंस्टा पोस्ट सुर्खियों में आया
नीति आगे लिखती हैं, ‘कभी किसी को अपनी बातों से नीचा न दिखाएं. सभी का अपना नजरिया होता है. कभी खुद पर विश्वास करना बंद न करें.’ नीति ने वीडियो में अशनीर ग्रोवर और माधुरी जैन ग्रोवर की तस्वीर शेयर की है. वीडियो के आखिर में अशनीर का फेमस डायलॉग ‘ये सब दोगलापन है’ लिखा दिख रहा है.

कमेंट की वजह से सुर्खियों में रहे थे अशनीर ग्रोवर
अशनीर ग्रोवर को ‘शार्क टैंक इंडिया’ में एंटरप्रिन्योर के आइडिया और प्रोडेक्ट पर बेबाकी के साथ कमेंट करते हुए देखा गया था. हालांकि, वे अपने इस अंदाज की वजह से विवादों में आ गए थे. बता दें कि नीति सिंघल का ब्रांड ‘ट्वी इन वन’ (Twee in One) ऐसी ड्रेसेज तैयार करता है, जिसे दो तरफ से पहना जा सकता है. इसके अलावा, उनके ब्रांड के कपड़ों को दूसरे स्टाइल की ड्रेसेज में बदला भी जा सकता है, यानी एक कैजुअल सी दिखने वाली ड्रेस पार्टी ड्रेस में बदल सकती है.

टैग: नए उद्यमी, द कपिल शर्मा शो



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here